नई दिल्ली। महिला वर्ल्ड कप (Women’s World Cup) में भारतीय टीम शनिवार को टूर्नामेंट में अपना तीसरा मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। पहले मैच में पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में हराने के बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे टक्कर होगी।
IPL 2022 में खेलेंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी, NZC से मिल गई NOC
भारत के लिए यह मैच जीतना जरूरी
भारत और वेस्टइंडीज के बीच Women’s World Cup 2022 का मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े छह बजे शुरू होगा। टॉस सुबह छह बजे होगा। वर्ल्ड कप में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में टीम को जीत मिली है। टीम इंडिया को अगर वर्ल्ड कप में बने रहना है तो ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा।टच
IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स से जुड़े लसिथ मलिंगा, मिली यह अहम जिम्मेदारी
टीम इंडिया के बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें
भारतीय टीम अभी तक एक भी Women’s World Cup अपने नाम नहीं कर पाई है। इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ऐसे में टीम को आगे के मुकाबलों में कड़ी मेहनत करनी होगी। खासकर टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अभी तक कुछ खास नहीं रहा है। कप्तान मिताली राज ने पाकिस्तान के खिलाफ 40 गेंद में सिर्फ 9 रन बना पाईं थी। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके बल्ले से 56 गेंदों में सिर्फ 36 रन निकले। शेफाली वर्मा को पिछले मैच में खराब फॉर्म की वजह से ही बाहर कर दिया गया। स्मृति मंधाना के बल्ले से न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 6 रन निकले। भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ जीतना है तो बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
ICC Women’s World Cup : साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को 6 रनों से दी शिकस्त
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
स्मृचि मंधाना, यास्तिका भाटिया, मिताली राज (कप्तान)ऋचा घोष, हरमनप्रीत कोर, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी
वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग इलेवन
डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, किशिया नाइट, स्टैफनी टेलर (कप्तान),शेमेन कैंपबेल, चेडियन नेशन, चिनेल हेनरी, आलिया एलेन, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, शकीरा सेलमैन