WIW vs PAKW : पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को दी मात, चार विकेट से जीता मैच

0
883
Advertisement

नई दिल्ली। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के बीच (WIW vs PAKW) तीन मैचों की वनडे सीरीज चल रही है। टी-20 सीरीज में 0-5 से क्लीन स्वीप झेलने के बाद पाकिस्तान ने वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। सीरीज का पहला वनडे वेस्टइंडीज ने जीता था, ऐसे में सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर आ गई है और आखिरी और निर्णायक मैच 18 जुलाई को खेला जाना है।

Tennis: Alex de Minaur हुए Tokyo Olympics से बाहर, जानिए वजह

वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही

WIW vs PAKW के बीच खेले गए इस दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही, 29 रनों तक दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो चुकी थीं, दोनों का विकेट फातिमा सना के खाते में गए। इसके बाद कायशोना नाइट और स्टेफनी टेलर ने मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई और दोनों ने स्कोर को 171 रनों तक पहुंचा दिया। टेलर 49 और नाइट 88 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर टिकी नहीं। वेस्टइंडीज की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 49.4 ओवर में 210 रनों पर सिमट गई। फातिमा सना ने 8 ओवर में 30 रन देकर चार विकेट लिए और नशरा संधू ने भी इतने ही विकेट लिए।

Novak Djokovic ने Tokyo Olympics में भाग लेने का किया ऐलान 

ओमेना सोहैल ने 61 रनों की शानदार पारी खेली

WIW vs PAKW के बीच खेले गए इस मैच में 211 रनों के लक्ष्य हासिल करने उतरी पाकिस्तान की टीम की भी शुरुआत खास अच्छी नहीं रही। 44 रनों के स्कोर पर  मुनीबा अली और जवेरिया खान आउट होकर पवेलियन लौट चुकी थीं। सिदरा अमीन (41) और ओमेना सोहैल (61) ने मिलकर टीम को मुश्किलों से उबारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। निदा दार (नाबाद 29) और फातिमा सना (नाबाद 2) ने मिलकर पाकिस्तान को जीत तक पहुंचाया। पाकिस्तान ने 211 रनों का लक्ष्य 48.3 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। फातिमा सना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here