Team India: दो महिला क्रिकटरों ने बीच में छोड़ी इंग्लैंड की क्रिकेट लीग, जानिए वजह

743
Advertisement

नई दिल्ली। टीम इंडिया (Team India) की धुरंधर ओपनर स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड में खेली जा रही क्रिकेट लीग द हंड्रेड से नाम वापस ले लिया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की इस ओपनर ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज पर रवाना होने से पहले परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए भारत लौटने का फैसला लिया है। वह इस लीग में Southern Brave टीम का हिस्सा हैं।

29 अगस्त को नहीं होगा National Sports Awards समारोह, जानिए वजह

हरमनप्रीत और मंधाना दोनों भारत लौटेंगी 

इंग्लैंड की बहुचर्चित द हंड्रेड क्रिकेट लीग में आगे के मुकाबलों में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति आगे खेलती दिखाई नहीं देंगी। दोनों ही भारत लौट रही हैं। बताया जा रहा है कि Team India की मंधानी ने एक तरफ जहां परिवार से साथ समय बिताने के लिए लीग से हटने का फैसला लिया है तो वहीं चोटिल होने की वजह से हरमन को हटना पड़ा है। मंधानी की जगह पर टीम में आयरलैंड की गैबी लुईस को शामिल किया जाएगा।

India vs England Live: लंच तक भारत ने बनाए 46 रन, रोहित और राहुल क्रीज पर

फाइनल में नहीं खेलेंगी मंधाना

Team India मंधाना ने बयान में कहा, यदि मैं रुक पाती तो फाइनल मैच तक टीम के साथ रहती लेकिन काफी समय से घर से दूर रह रही हूं और आगे आने वाले समय में हमें कुछ विदेशी दौरे करने हैं। मैं अपनी इस टीम के लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले मैच को देखूंगी, उम्मीद करती हूं यह टीम अपनी अच्छा खेल यूं ही जारी रखेगी। इस शानदार क्रिकेट लीग से जुड़कर मुझे बहुत अच्छा लगा और काफी आनंद आया।

T20 World Cup से पहले श्रीलंका दौरे के लिए साउथ अफ्रीका टीम का ऐलान

मंधाना ने टीम को दिलाई थी जीत  

द हंड्रेड में अपनी आखिरी पारी में मंधाना ने 52 गेंद पर शानदार 78 रन बनाए और टीम को वेल्स फायर के खिलाफ जीत दिलाई। इस लीग के दौरान उन्होंने 133 की स्ट्राइक रेट से 167 रन बनाए वहीं हरमनप्रीत ने कुल 104 रन बनाए।

Share this…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here