तंजानिया की महिला टीम ने T20 World Qualifier में रचा इतिहास

0
596
Advertisement

नई दिल्ली। तंजानिया ने महिलाओं के लिए खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड क्वालिफायर (T20 World Qualifier) में मोजाम्बिक को 200 रन से करारी शिकस्त देकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही वह इंटरनेशनल टी-20 मैच में 2 बार 200 या उससे अधिक रन से जीतने वाली विश्व की पहली महिला टीम बन गई है।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर Mitchell Marsh ने की सगाई, शेयर की सेल्फी

तंजानिया ने 200 रन से जीता मैच 

T20 World Qualifier के तहत खेले गए मैच में तंजानिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए। जवाब में मोजाम्बिक की टीम सिर्फ 28 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस मैच में तंजानिया ने 200 रन से जीत दर्ज की। तंजानिया की ओर से ओपनर बल्लेबाज फातुमा किबासु ने 62 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। उन्होंने 35 गेंद का सामना किया और 10 चौके लगाए। इनके अलावा चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरीं मवाडी स्वीडी ने 48 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए। उन्होंने पारी में 11 चौके लगाए। मोजाम्बिक के गेंदबाजों ने 35 अतिरिक्त रन भी दिए। इसमें 30 वाइड रन शामिल थे।

IPL 2021 के दूसरे चरण की तैयारी शुरू, भारतीय खिलाड़ी पहुंचे UAE

मोजाम्बिक की टीम महज 28 रन पर ढेर

228 रन का पीछा करने उतरी मोजाम्बिक की पूरी टीम 12.5 ओवर में 28 रन पर सिमट गई। ओपनर पालमिरा क्यूनिका ने सबसे ज्यादा 6 रन बनाए। वहीं तंजानिया की ओर से तेंज गेंदबाज पिराइस कामुन्या ने 6 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा नासरा सैदी और सोफिया जिरोम ने 2-2 विकेट लेने में सफल रहे।

Ind vs Eng: पांचवें टेस्ट को लेकर ECB ने ICC को लिखी चिट्ठी !!

सर्वाधिक रनों से जीतने का रिकॉर्ड युगांडा के नाम

महिला क्रिकेट की बात की जाए तो 5वीं बार किसी टीम ने टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 200 या उससे अधिक रन से जीता है। सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड युगांडा के नाम है। उसने 2019 में माली को 304 रन से शिकस्त दी थी। तंजानिया ने 2 बार ऐसा किया है। इससे पहले टीम ने 2019 में माली को 268 रन से हराया था। इसके अलावा बांग्लादेश ने मालदीव को 249 रन से और रवांडा ने माली को 216 रन से मात दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here