South Africa women’s cricket team 8 साल बाद खेलेगी टेस्ट मैच

490
Advertisement

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका की टीम ने साल 2014-15 के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन साउथ अफ्रीका की महिला टीम इस साल फिर से व्हाइट जर्सी में नजर आएगी। इस बात का ऐलान हो गया है। साउथ अफ्रीका की महिला टीम (South Africa women’s cricket team) इसी साल जून-जुलाई में इंग्लैंड के खिलाफ समर सीजन में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। 8 साल में पहली बार साउथ अफ्रीका की महिला टीम सफेद कपड़ों में नजर आएगी।

जानिए, ये 8 खिलाड़ी लगातार 15वें IPL में खेलेंगे

जून-जुलाई में खेले जाऐंगे टेस्ट मैच

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने इस बारे में जानकारी दी है कि इंग्लैंड की महिला टीम साउथ अफ्रीका और भारतीय टीम की 2022 की गर्मियों में मेजबानी करेगी। ये मैच लंदन के लॉर्ड्स और रिवरसाइड ग्राउंड में खेले जाएंगे। साउथ अफ्रीका की टीम इंग्लैंड की सरजमीं पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलेगी, जिसमें एक टेस्ट मैच भी शामिल है। इसके अलावा तीन वनडे इंटरनेशनल और 2 टी20 इंटरनेशनल मैच भी इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने हैं।

कोरोना की वजह से नए नियमों के साथ खेली जाएगी Ranji Trophy

साल 2014 में साउथ अफ्रीका टीम ने खेला था टेस्ट मैच

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने आखिरी बार भारत के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। नवंबर 2014 में खेले गए उस एकमात्र टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम को भारत ने पारी और 34 रन के अंतर से शिकस्त दी थी। साउथ अफ्रीका की महिला टीम सिर्फ एक ही टेस्ट मैच अभी तक जीत सकी है। साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को साल 2007 में एकमात्र टेस्ट मैच में परास्त किया था। इससे पहले टीम को इंग्लैंड के हाथों दो बार, भारत और न्यूजीलैंड के हाथों एक-एक बार शिकस्त झेलनी पड़ी थी। अब एक बार फिर से साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।

Share this…

Leave a Reply