नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को आईसीसी वुमेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है। स्मृति को अपने करियर में दूसरी बार साल का सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर (ICC Womens Cricketer Of The Year) चुना गया है। इससे पहले उन्हें 2018 में भी यह सम्मान मिला था. पुरुष कैटेगरी की बात करें तो इस साल कोई भारतीय खिलाड़ी किसी फॉर्मेट में पुरस्कार हासिल नहीं कर सका। भारत का कोई खिलाड़ी वनडे और टी20 टीम में जगह तक नहीं बना पाया।
Joe Root बने ICC के बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर, रविचंद्रन अश्विन चूके
पिछले साल Smriti Mandhana ने बनाए 855 रन
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर ने पिछले साल 22 इंटरनेशनल मैचों में 38.86 की औसत से 855 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले साल 1 शतक और 5 अर्धशतक भी जड़े थे। भारतीय टीम के लिए भले ही पिछला साल अच्छा नहीं बीता हो लेकिन स्मृति के बल्ले की गूंज चहूंओर सुनाई दी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में, जहां भारत ने घर में 8 मैच में से सिर्फ दो में जीत हासिल की थी। Smriti Mandhana ने इन दोनों मुकाबलों में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
AFC Women’s Asian Cup 2022: 12 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने के बाद भारत टूर्नामेंट से हुआ बाहर !!
नाबाद 80 रन की शानदार पारी खेली
उन्होंने दूसरे वनडे में नाबाद 80 रन बनाए थे। भारत ने इस मैच में 158 रन का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज बराबर की थी। वहीं, फाइनल टी20 में उन्होंने नाबाद 48 रन जमाकर टीम को जीत दिलाई थी। इसके अलावा Smriti Mandhana ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पिछले साल हुए इंग्लैंड दौरे पर भी अच्छी बल्लेबाजी की थी।उन्होंने ब्रिस्टल में हुए इकलौते टेस्ट की पहली पारी में 78 रन बनाए थे। यह मैच ड्रॉ रहा था।
Pro Kabaddi League : बंगाल वॉरियर्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच आज जबरदस्त टक्कर
टी20 सीरीज में Smriti Mandhana ने ठोके थे 70 रन
इस दौरे पर भारत ने 3 वनडे मैचों की सीरीज भी खेली थी, जिसमें उसे 2-1 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज के आखिरी वनडे में भारत को जीत मिली थी और उसमें भी मंधाना ने 49 रन की अहम पारी खेली थी। भारत को दौरे पर 3 टी20 की सीरीज में भी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इसमें भी Smriti Mandhana का बल्ला गरजा था और उन्होंने एक मैच में 70 रन जमाए थे।