Smriti Mandhana ने भारत के लिए बनाया ये रिकॉर्ड

0
2194
Advertisement

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम के बीच (Indw vs Engw) बुधवार को चेल्मफोर्ड मैदान पर तीन मैचों की टी-20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला गया। तीसरे दिलचस्प मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने बाजी मारी और मेजबानों ने 2-1 से टी20 सीरीज को अपने नाम कर लिया। इस मैच में भारतीय महिला टीम की ओपनर स्मृति मंधाना।  (Smriti Mandhana) ने शानादार पारी खेली।

ICC ODI Rankings: बाबर आजम शीर्ष पर कायम, विराट कोहली दूसरे स्थान पर

बेकार गई Smriti Mandhana की फिफ्टी 

टीम इंडिया की ओपनर बल्लेबाज Smriti Mandhana ने इस मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ा, लेकिन ये अर्धशतक किसी काम नहीं आया, क्योंकि टीम को मुकाबला हारने के साथ-साथ सीरीज में गंवानी पड़ी। इंग्लैंड की टीम ने ये मैच 8 विकेट से जीता। हालांकि, Smriti Mandhana ने अपनी तूफानी फिफ्टी से एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। Smriti Mandhana भारतीय महिला टीम के लिए विदेश में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अर्धशतकीय पारियां खेलने वाली बल्लेबाज बन गई हैं।

World Test Championship का खाका तैयार, ये रहेगा टीम का इंडिया का शेड्यूल

42 गेंदों में ठोका अर्धशतक

भारतीय महिला टी-20 टीम की उपकप्तान Smriti Mandhana ने आउट होने से पहले 42 गेंदों में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का14वां अर्धशतक पूरा किया। वहीं, उन्होंने 51 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रन की शानदार पारी खेली। इसी के साथ उन्होंने भारत के लिए एक बड़ा रिकॉर्ड भी हासिल कर लिया। दरअसल, विदेशी सरजमीं पर स्मृति मंधाना की ये सातवीं फिफ्टी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में थी। इतनी बार 50 प्लस स्कोर किसी भारतीय महिला खिलाड़ी ने नहीं बनाया है।

BNG vs ZIM: वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे Mushfiqur Rahim, जल्द लौटेंगे स्वदेश, जानिए वजह

Smriti Mandhana से पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान मिताली राज के नाम था, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 अर्धशतक देश के लिए लगाए। वहीं, तीसरे नंबर पर जेमिमा रॉड्रिग्स का नाम है, जिन्होंने अब तक 4 बार विदेशी सरजमीं पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 या इससे ज्यादा रन की पारी खेली है। स्मृति मंधाना को पिछले कुछ मैचों में अच्छी शुरुआत जरूर मिली थी, लेकिन वो बड़ी पारियां खेलने में सफल नहीं हुई थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here