क्या इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पारी की हार टाल पाएंगी Shafali Verma

0
762
Shafali Verma Indian women cricket team against England latest cricket update news

फाॅलोआन खेल रही टीम इंडिया को Shafali Verma से बड़ी पारी की आस

ब्रिस्टल। इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच में फाॅलोआन खेल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उम्मीदें एक बार फिर शेफाली वर्मा (Shafali Verma) पर टिकी हैं। पहली पारी में शतक से चूकीं शेफाली दूसरी पारी में भी 68 रन बनाकर क्रीज पर टिकी हुई हैं। भारत को पारी की हार से बचने के लिए अभी 82 रन और बनाने हैं। कल बारिश के कारण भारत की दूसरी पारी एक विकेट के नुकसान पर 83 रनों पर ही रोक दी गई थी। चाय के बाद तो एक गेंद भी नहीं फेंकी जा सकी। ऐसे में आज जब मैच शुरू होगा तो फैंस को शेफाली से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी।

भारतीय महिला टीम शुक्रवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 231 रन पर सिमट गई, जिसके बाद मेहमान टीम ने उसे फॉलोऑन दिया। फॉलोऑन के बाद भारतीय टीम जब दूसरी पारी खेलने उतरी तो बारिश की वजह से बार-बार खेल में व्यवधान पड़ा। आखिरकार जब भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट पर 83 रन बनाए थे तो एक बार फिर बारिश आ गई और अंपायरों ने तब चायकाल की घोषणा कर दी।

RIP Milkha Singh: कोरोना ने देश से छीना फ्लाइंग सिख, राष्ट्रपति-पीएम ने दी भावुक विदाई

उसके बाद बारिश ने आगे का खेल नहीं होने दिया और अंपायरों को तीसरे दिन का खेल समाप्त घोषित करना पड़ा। उस समय पहली पारी में शतक से चूकने वाली शेफाली वर्मा (Shafali Verma) दूसरी पारी में 68 गेंदों पर 11 चैकों की मदद से 55 रन बनाकर खेल रही थीं, जबकि दीप्ति शर्मा 18रन बनाकर उनका साथ निभा रही थीं। भारतीय टीम को पारी की हार से बचने के लिए 82 रन की जरूरत थी। इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी।

मंधाना आठ रन बनाकर OUT

भारत की दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना आठ रन बनाकर कैथरीन ब्रंट का शिकार बनीं। उनका विकेट गिरते ही भोजनकाल की घोषणा कर दी गई। उस समय भारत का स्कोर एक विकेट पर 29 रन था। भोजनकाल के बाद बारिश शुरू हो गई और खेल में व्यवधान पड़ा। बारिश रुकने के बाद जब खेल दोबारा शुरू हुआ तो Shafali Verma ने तेजी से रन बनाए। जब वह अर्धशतक से चार रन दूर थीं तो फिर से बारिश शुरू हो गई और खेल रोकना पड़ा। कुछ देर बाद जब दोबारा खेल शुरू हुआ तो शेफाली ने 63 गेंदों पर मैच का अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया।

RIP Milkha Singh: महान एथलीट ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का निधन

भारत की पहली पारी 231 पर सिमटी

इससे पहले भारत ने शुक्रवार को सुबह पांच विकेट पर 187 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई। उसने इसी स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए, जिसमें उप कप्तान हरमनप्रीत कौर का अहम विकेट भी शामिल था। भारत ने दिन का पहला रन 20 गेंद खेलने के बाद बनाया। दीप्ति शर्मा एक छोर पर डटी थीं, लेकिन दूसरे छोर पर विकेट गिरते गए। भारत ने इस तरह 21.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर एक दिन पहले के स्कोर में 44 रन जोड़े। भारतीय पारी 231 रन पर ढेर हुई। पदार्पण कर रहीं दीप्ति ने नाबाद 29 और पूजा वस्त्रकार ने 12 रन का योगदान किया। इन दोनों ने नौंवे विकेट के लिए 33 रन जोड़े, लेकिन अपनी टीम को फालोआन से नहीं बचा सकीं। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर सोफी एक्लेस्टोन ने 88 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि हीथर नाइट को दो विकेट मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here