Cricket : Sarah Taylor खिलाड़ियों को देंगी ट्रेनिंग
ससेक्स। कोई महिला क्रिकेटर यदि पुरुष क्रिकेटरों को कोचिंग दे तो यह सुनने में अजीब लगता है। लेकिन यह सच है इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स ने सोमवार को ऐलान किया है कि पूर्व खिलाड़ी सारा टेलर (Sarah Taylor) आगामी सत्र के लिए क्लब के कोचिंग स्टाफ में शामिल होंगी। और पुरुष क्रिकेटरों को कोचिंग देंगी। एशले राइट को भी ससेक्स कोचिंग स्टाफ में शामिल किया गया है।
Road Safety World Series: स्टेडियम से लौटे 2 दर्शक Corona संक्रमित
दोनों क्रिकेटर पूर्णकालिक कोंचिग टीम के साथ करेंगे काम
ससेक्स क्रिकेट ने एक बयान में कहा, “ससेक्स क्रिकेट आगामी सत्र के लिए अपने कोचिंग स्टाफ को Sarah Taylor और एशले राइट को शामिल करने का ऐलान करते हुए बहुत खुश है।” ये दोनों क्रिकेटर पूर्णकालिक कोचिंग टीम के साथ काम करेंगे।
BCCI का बड़ा ऐलान : Upstox होगा IPL का आधिकारिक पार्टनर
पुरुषों के मैच में विकेटकीपिंग कर चुकी हैं Sarah Taylor
Sarah Taylor क्लब के विकेटकीपरों के साथ काम करने पर ध्यान केंद्रित करेंगी। उन्होंने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में इंग्लैंड के लिए 226 मैच खेले हैं। सारा महिला क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेटकीपिंग करने वाली खिलाड़ी हैं। यह जानकर आश्चर्य होगा कि पहली बार किसी महिला को पुरुष टीम के कोचिंग स्टाफ में शामिल किया है। इसके अलावा sarah taylor घरेलू स्तर पर पेशेवर क्रिकेट में पुरुषों के मैच में विकेटकीपिंग कर इतिहास रच चुकी हैं।
Shooting World Cup: Shooters की दो बार होगी Corona जांच
7 हजार से ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाली सारा, एशले राइट्स, जेसन स्विफ्ट और अन्य कोचिंग स्टाफ के साथ काम करेंगी। सारा ने अपने बयान में कहा है, “मैं क्लब के विकेटकीपरों के साथ काम करने को लेकर बहुत खुश हूं। मैं चीजों को सहज रूप में देखती हूं।”
पुरुष क्रिकेट में अब महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ रही है, क्योंकि अंपायर से लेकर अब कोचिंग स्टाफ में भी महिलाएं शामिल हो रही हैं। महिलाओं को सपोर्ट स्टाफ में तो देखा जा चुका है, लेकिन पहली बार कोचिंग स्टाफ में शामिल होकर Sarah Taylor इतिहास रचने वाली हैं।