न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम को मिली बम से उड़ाने की धमकी, ECB को मिला ईमेल

0
531
Advertisement

नई दिल्ली। क्रिकेट पर अचानक आतंकी साया मंडराने लगा है। सुरक्षा कारणों के चलते न्यूजीलैंड और इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद अब एक और अंतरराष्ट्रीय दौरा खतरे में नजर आ रहा है। अब न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है।

League-1 में Lionel Messi का फीका प्रदर्शन, अभी तक नहीं दागा एक भी गोल

ECB को NZC से संबंधित एक धमकी भरा ईमेल मिला

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को पुष्टि की कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) को NZC से संबंधित एक धमकी भरा ईमेल मिला है। हालांकि, यह विशेष रूप से न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का संदर्भ नहीं देता था, लेकिन इसे गंभीरता से लिया गया, जांच की गई और इसे विश्वसनीय नहीं माना गया।

Tokyo Paralympics कांस्य पदक विजेता शरद एम्स में भर्ती, अब हालत में सुधार

धमकी को विश्वसनीय नहीं माना लेकिन सुरक्षा बढ़ाई

बता दें कि न्यूजीलैंड की महिला टीम इस समय इंग्लैंड के दौरे पर है, जहां दोनों देशों की महिला खिलाड़ियों के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट खेली जा रही है। तीसरे महिला वनडे इंटरनेशनल मैच से पहले ECB को एक धमकी भरा ईमेल मिला। हालांकि, बाद में इस धमकी को विश्वसनीय नहीं माना गया। न्यूजीलैंड क्रिकेट ने अपने बयान में कहा है, “व्हाइट फ़र्न्स अब लीसेस्टर पहुंच गए हैं और एहतियात के तौर पर उनके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनका प्रशिक्षण रद्द करने की खबरें झूठी हैं।”

BCCI ने मैच फीस बढ़ाई, घरेलू क्रिकेटर्स की हुई चांदी

वनडे सीरीज के सभी मुकाबले तय समय पर होंगे

बयान में कहा गया है, “उनको आज (सोमवार) ट्रेनिंग नहीं करनी थी, क्योंकि यह एक यात्रा का दिन था। NZC इस मामले पर आगे कोई टिप्पणी नहीं करेगा।” इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अपने तय समय पर खेला जाएगा, क्योंकि NZC द्वारा सुरक्षा खतरे को विश्वसनीय नहीं माना गया है। लीसेस्टर के ग्रैस रोड मैदान पर ये मुकाबला मंगलवार को लोकल समय के अनुसार दोपहर एक बजे से खेला जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here