INDW vs ENGW: दूसरे वनडे में भारत की 5 विकेट से हार, सीरीज पर इंग्लैंड का कब्जा

0
575
INDW vs ENGW: england beat india in second ODI, won the series

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीमों (INDW vs ENGW) के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। साथ ही सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाते हुए कब्जा कर लिया। दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला टॉन्टन में खेल गया। इस मैच में इंग्लैंड की महिला टीम छाई रही। इंग्लिश टीम को मैच जिताने में कैट क्रॉस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी सधी हुई गेंदबाजी के आगे टीम इंडिया की बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पाईं।

भारतीय मूल का यह बालक बना दुनिया का सबसे युवा Chess Grandmaster

इंग्लैंड ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी

INDW vs ENGW के बीच यह मैच द कूपर एसोसिएट्स ग्राउंड टॉन्टन में खेला गया। जिसमें इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग की। बल्लेबाजी करने उतरी सलामी जोड़ी स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। स्मृति 22 रन बनाकर आउट हुईं। तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आईं जेमिमा रोड्रिग्ज कुछ खास नहीं कर पाईं और 8 रन बनाकर चलती बनीं। इसके बाद मिताली राज और शेफाली वर्मा ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया।

Euro Cup 2020: क्वार्टर फाइनल का सफर कल से, ये टीमें होंगी आमने-सामने

बेकार गई मिताली की फिफ्टी 

इस मैच में शेफाली 44 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं मिताली ने कप्तानी पारी खेलते हुए 59 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके लगाए। इसके बाद टीम इंडिया की कोई भी महिला बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सकीं। इस तरह टीम इंडिया ने अपनी पारी में ऑलआउट होकर 221 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से कैट क्रॉस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जबकि तीन विकेट सोफी एक्लस्टोन को मिले।

Euro Cup 2020: क्वार्टर फाइनल का सफर कल से, ये टीमें होंगी आमने-सामने

भारतीय महिला गेंदबाजों ने किया इंग्लैंड के मध्यक्रम को ध्वस्त 

INDW vs ENGW के बीच खेल गए इस मैच में जीत के लिए 222 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहला विकेट 16 रनों पर गिर गया। पारी की शुरुआत करने आईं टैमी ब्यूमॉन्ट 10 रन बनाकर आ्उट हुईं। कप्तान हीथर नाइट भी ज्यादा देर नहीं टिकीं वह भी 10 बनाकर पवेलियन लौट गईं। इस दौरान भारतीय महिला गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैडं के मध्यक्रम को ध्वस्त कर दिया।INDW vs ENGW: दूसरे वनडे में भारत की 5

कैट क्रॉस को प्लेयर ऑफ द मैच दिया

INDW vs ENGW के बीच खेल गए इस मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं इंग्लैंड की सोफिया डंकले ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस दौरान कैथेराइन ब्रंट ने उनका भरपूर साथ निभाया। इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बैटिंग करते हुए इंग्लैंड को जीत तक पहुंचा दिया। सोफिया 73 रन बनाकर नाबाद रहीं वहीं ब्रंट ने 33 रनों की नॉट आउट पारी खेली। इस तरह इग्लैंड ने दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत को 5 विकेट से शिकस्त दी। मैच में बेहतरीन गेंदाबाजी करने वाली कैट क्रॉस को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here