INDW vs AUSW: पहला टी20 मैच कल, टीम इंडिया में हरमनप्रीत की वापसी 

0
536

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (INDW vs AUSW) के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आगाज कल यानी गुरुवार से होगा। इससे पहले टीम इंडिय के लिए खुशखबरी है। उसकी स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर फिट होकर टीम में आ गई है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम मजबूत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज में जीत दर्ज करके इस दौरे का अंत करने की कोशिश करेगी।

इंडियन वेल्स के लिए तैयार हैं Emma Raducanu

बल्लेबाजी पक्ष हुआ मजबूत 

बता दें कि हरमनप्रीत अंगूठे की चोट की वजह से वनडे सीरीज और एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच में नहीं खेल पाई थी, लेकिन अब वह फिट हैं। हरमनप्रीत के आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है। युवा शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की सलामी जोड़ी शानदार फॉर्म में चल रही है। मंधाना ने अभी कुछ दिन पहले ही अपना पहला टेस्ट शतक लगाया था।

FIH Hockey Stars Awards: भारत ने जीते आठ अवॉर्ड, गुरजीत और हरमनप्रीत बने बेस्ट प्लेयर

हरमनप्रीत के लिए टी20 सीरीज महत्वपूर्ण

INDW vs AUSW के बीच टी20 सीरीज से पहले हरमनप्रीत की वापसी टीम के लिए अच्छा संकेत है लेकिन सभी की नजर युवा शेफाली पर टिकी रहेंगी जो आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है। इससे पहले टीम इंंडिया ने वनडे में ऑस्ट्रेलिया का 26वीं जीत के अभियान पर ब्रेक लगाया था। हरमनप्रीत के लिए चोट बड़ा झटका था लेकिन अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप से पहले उनके लिये यह टी20 सीरीज बेहद महत्वपूर्ण होगी। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में मैच विजेता है और वह इन मैचों में कोई मौका नहीं गंवाना चाहेंगी।

Football: जर्मनी ने जारी किया Euro 2024 का लोगो, 10 शहरों में मैच

जेमिमा रोड्रिग्स को मिलेगा एक ओर मौका 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज शेफाली, मंधाना और हरमनप्रीत को निशाने पर रखेंगे जबकि युवा जेमिमा रोड्रिग्स को अपनी फॉर्म हासिल करने के लिये एक और मौका मिलेगा। उन्होंने राष्ट्रीय टीम की तरफ से हाल में भले ही अनुकूल प्रदर्शन नहीं किया लेकिन इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ में उन्होंने प्रभावशाली बल्लेबाजी की थी। टी20 में भारतीय खिलाडी मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर और शिखा पांडे जैसी गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। बल्लेबाजी में भारत की निगाहें मध्यक्रम में विकेटकीपर ऋचा घोष और यास्तिका भाटिया पर भी टिकी रहेंगी।

ऑस्ट्रेलिया इन खिलाड़ियों को दे सकता है मौका 

ऑस्ट्रेलिया INDW vs AUSW  की इस सीरीज में ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्रा को भी पदार्पण का मौका दे सकता है, जिन्होंने टेस्ट मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। हाल की फॉर्म को देखते हुए अन्नाबेल सदरलैंड और निकोला कैरी के शानदार रिकार्ड को देखते हुए इन दोनों का भी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने का दावा मजबूत है.

भारततीय टीम 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यास्तिका भाटिया, शिखा पांडे, मेघना सिंह, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका सिंह।

ऑस्ट्रेलिया टीम 

मेग लैनिंग (कप्तान), डार्सी ब्राउन, मैटलन ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हन्ना डार्लिंगटन, एशले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहलिया मैकग्रा, सोफी मोलिनक्स, बेथ मूनी, एलिस पैरी, जॉर्जिया रेडमायने, मौली स्ट्रानो, एनाबेल सदरलैंड, टायला व्लामिनक, जॉर्जिया वेयरहैम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here