INDW vs AUSW : भारतीय महिला टीम ने पहली पारी में हासिल की 136 रनों की बढ़त

0
522
Advertisement

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (INDW vs AUSW) के बीच एक मात्र टेस्ट मैच गोल्डकोट में खेला जा रहा है। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को घूटने टेकने पर मजबूर कर दिया। भारतीय महिला खिलाड़ियों ने पहली पारी 377 रन पर घोषित करने के बाद मेजबान के 9 विकेट पर 241 रन पर पारी घोषित कर दी। इस प्रकार भारत ने पहली पारी के आधार पर 136 रन की महत्वपूर्ण बढ़त बनाई है।

राष्ट्रीय शिविर 4 अक्टूबर से, Hockey India ने किया खिलाड़ियों का ऐलान

पूजा वस्त्राकर ने चटकाए तीन विकेट 

INDW vs AUSW के बीच चल रहे इस टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के मैच के तीसरे दिन 241 रन पर घोषित करने पर मजबूर किया। भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने सबसे ज्यादा तीन जबकि झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह और दीप्ति शर्मा ने दो-दो खिलाड़ियों को आउट कर पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलिस पैरी ने सबसे ज्यादा 68 रन बनाए जबकि एश्ले गार्डनर ने 51 रन की पारी खेली।

IPL 2021: पंजाब और बेंगलुरु में टक्कर आज, ऐसी हो सकती है दोनों की प्लेइंग XI

मैच का रिजल्ट निकलना मुश्किल लग रहा 

30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले का आज  यानी रविवार को आखिरी दिन है। इसी वजह से 9 विकेट पर 241 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी को घोषित करने का फैसला लिया। इस मैच का नतीजा निकलना बेहद ही मुश्किल नजर आ रहा है। भारत को एक दिन में मैच जीतने के लिए ऑस्ट्रेलिया के सामने लक्ष्य रखना होगा और फिर उसके 10 विकेट भी हासिल करने होंगे।

Cristiano Ronaldo ने जीता मैनचेस्टर यूनाइटेड का ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का ख़िताब

मंधाना ने खेली थी शानदार पारी 

INDW vs AUSW के इस मैच में भारतीय महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 ओवरों में 377/8 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। भारत के लिए सबसे बड़ी पारी स्मृति मंधाना ने खेली। उन्होंने 216 गेंदों में 22 चौके और 1 छक्के की मदद से 127 रन बनाए। 167 गेंदों में 8 चौकों की मदद से 66 रन की पारी दीप्ति शर्मा ने भी खेली, जबकि 36 रन पूनम राउत और कप्तान मिताली राज ने 30 रन की पारी खेली। शेफाली वर्मा 31 रन बनाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here