नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम तीन वनडे, डे-नाइट का एक टेस्ट और तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन में पहुंच गई है। लेकिन इससे पहले कोरोना के प्रोटोकाल को देखते हुए सभी को क्वारैंटाइन किया गया है। ब्रिसबेन के होटल के छोटे से कमरों में भारतीय महिला खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन में रखा गया है। उन्होंने 14 दिन के कड़े क्वारैंटाइन के चार दिन ही बिताए हैं और BCCI के अधिकारी के अनुसार, इसका असर खिलाड़ियों पर पड़ना शुरू हो गया है।
SL vs SA: श्रीलंका ने साउथ अफ्रीका से छीना मैच, अविष्का ने जमाया शतक
कमरे छोटे, अभ्यास करने में परेशानी
BCCI अधिकारी ने कहा कि सरकार द्वारा मुहैया कराए जाने वाली क्वारैंटाइन सुविधा में कमरे बहुत ही छोटे हैं, जिसमें खिलाड़ी केवल हल्का अभ्यास ही कर पा रही हैं। अधिकारी ने कहा, “कमरे बहुत ही छोटे हैं। आप इसमें ज्यादा कुछ ट्रेनिंग नहीं कर सकते। वहां सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं हैं जैसा कि ब्रिटेन में खिलाड़ियों के साथ हुआ था, लेकिन फिर भी क्वारैंटाइन काफी कड़ा है। जो खाना दिया जा रहा है, वो ठीक है और हर दिन खाने का मेन्यू बदल रहा है। लेकिन दो सप्ताह काफी चुनौतीपूर्ण होंगे।”
Football: आगामी पांच साल तक कोलकाता में होगा Durand Cup
ये रहेगा भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल
ब्रिटेन में खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन के पहले सप्ताह में ही अभ्यास करने की अनुमति दे दी गई थी, क्योंकि उन्होंने मुंबई में दो सप्ताह क्वारैंटाइन में बिताए थे। महिला टीम तीन वनडे, डे-नाइट का एक टेस्ट और तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए सोमवार को ब्रिसबेन पहुंची। सिडनी, पर्थ और मेलबर्न में कोविड-19 संबंधित पांबदियों के चलते कार्यक्रम में भी बदलाव हुआ। अब सभी मैच क्वींसलैंड में खेले जाएंगे और सीरीज दो दिन के विलंब के बाद 21 सितंबर से शुरू होगी।
Tokyo Paralympics: शूटिंग में अवनि लेखरा ने जीता ब्रॉन्ज मेडल
क्वारैंटाइन के दौरान सीमित समय में प्रैक्टिस
इस साल आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली पुरुष क्रिकेट टीम को अपने क्वारैंटाइन के दौरान सीमित समय के लिए ट्रेनिंग करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन महिला टीम 14 दिन तक होटल के कमरों तक ही सीमित रहेगी। भारतीय महिला टीम के मुख्य कोच रमेश पोवार ने अपने कमरे की खिड़की की फोटो के साथ ट्वीट किया और लिखा, “जब तक आपके पास एक खिड़की है, जिंदगी रोमांचक है।”