Indian women’s cricket: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान

0
608

नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर 7 इंटरनेशनल मैचों के लिए 21 सदस्यों वाली भारतीय महिला क्रिकेट(Indian women’s cricket:) टीम का ऐलान कर दिया गया है। पहले की तरह टेस्ट और वनडे टीम की कमान मिताली राज को सौंपी गई है। वहीं, टी 20 टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को दी गई हैझारखंड की युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इंद्राणी रॉय को पहली बार भारत की टेस्ट और वनडे महिला टीम में चुना गया है। हालांकि, चोट की वजह से बायें हाथ की सीनियर स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ को टीम में जगह नहीं मिली है। नीतू डेविड की अगुआई वाली समिति ने युवा बल्लेबाजी सनसनी शेफाली वर्मा और तेज गेंदबाज शिखा पांडे को तीनों प्रारूपों की टीम में जगह दी है।

Football : रीयल मैड्रिड ने जीत से एटलेटिको पर बनाए रखा दबाव 

इन नामों पर हुई चर्चा

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार चयन समिति ने उत्तर प्रदेश की श्वेता वर्मा के नाम पर चर्चा की, लेकिन उन्होंने सत्र में 200 रन भी नहीं बनाए हैं। मोनिका पटेल और सी प्रत्युषा को टीम में शामिल नहीं किया गया है। नेशनल वनडे कंपटिशन में इंद्राणी ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने छत्तीसगढ़ ने  103 रनों की शानदार पारी खेली थी। कर्नाटक के खिलाफ 86 और रेलवे के खिलाफ फाइनल ने 49 रन बनाए।

Italian Open: सेमीफाइनल में राफेल का सामना रेली से होगा

16 जून से शुरू होगा इंग्लैंड का दौरा 

इंग्लैंडा दौरा 16 जून से 15 जुलाई के बीच होगा। इस दौरान दोनों टीमें 16 जून से टेस्ट मैच खेलेगी। इसके बाद 27 जून से वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। ब्रिसटल, टॉटन और वॉर्सेस्टर में तीनों मैच होंगे। इसके बाद 9 जुलाई से तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। नॉर्थंप्टन, होव और चेम्सफोर्ड में ये मैच होंगे।

Cricket : जानिए, गोवा जा रहे पृथ्वी शॉ को पुलिस ने क्यों रोका

टेस्ट व वनडे टीम 

मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (उप कप्तान), पूनम राउत, प्रिया पूनिया, दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव।

टी-20 टीम 

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), दीप्ति शर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, रिचा घोष, हरलीन देओल, स्नेह राणा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), इंद्राणी रॉय (विकेटकीपर), शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, अरुंधति रेड्डी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राधा यादव, सिमरन दिल बहादुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here