Indian women’s cricket: रमेश पवार बने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए कोच

0
997

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) ने टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रमेश पवार को भारतीय महिला क्रिकेट(Indian women’s cricket) टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया है। BCCI के अनुसार इस पोस्ट के लिए बोर्ड को 35 आवेदन मिले थे। क्रिकेट एडवाजरी कमेटी के तीन सदस्य सुलक्षणा नायक, मदन लाल और रुद्र प्रताप सिंह ने आवेदन करने वाले सभी आवेदक का साक्षात्कार किया। और अंत में इन्होंने रमेश पवार के नाम पर मुहर लगाई। लगभग 43 साल के रमेश पवार टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और उनके पास कोचिंग का अनुभव है।

युजवेंद्रा चहल के माता-पिता CORONA संक्रमित 

रमेश कर चुके हैं टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व

गौरतलब है कि रमेश पवार की पहचान मुख्य तौर पर एक गेंदबाज के रूप में रही है। वो राइट आर्म ऑफब्रेक गेंदबाजी करते थे। उन्होंने 2004 से 2007 तक टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने भारत के लिए 2 टेस्ट मैच जबकि 31 वनडे मैच खेले। दो टेस्ट मैचों में उन्होंने 6 विकेट चटकाए थे जबकि 31 वनडे मैच में उन्होंने 34 विकेट लिए हैै। टेस्ट में 33 रन देकर 3 विकेट जबकि वनडे में 24 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।

Cricket: टिम पेन ने किया ऐलान, कब छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कप्तानी

रमेश ने लिए थे 470 विकेट

रमेश पवार का फर्स्ट क्लास करियर काफी अच्छा रहा था और उन्होंने 148 मैचों में कुल 470 विकेट चटकाए थे जबकि यहां पर उनका बेस्ट प्रदर्शन 44 रन देकर 7 विकेट रहा है। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट के 113 मैचों में उन्होंने कुल 142 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने 28 टी 20 मैचों में कुल 14 विकेट लिए थे।

Corona प्रभावितों के लिए विराट और अनुष्का ने जुटाए 11 करोड़ रुपए

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दे चुके हैं कोचिंग

रमेश पवार ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बाद कोच बनने के लिए जरूरी डिग्री हासिल की। उन्होंने इससे पहले वर्ष 2018 में जुलाई से लेकर नवंबर तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कोचिंग दी थी। उनकी कोचिंग में भारतीय महिला टीम ने 2018 में ICC टी20 वूमेन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं इस टीम ने लगातार 14 टी20 मैच भी जीते थे। हाल की में उनकी कोचिंग में मुंबई क्रिकेट टीम ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जीता था। साथ ही वो NCA में गेंदबाजी कोच के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here