मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट (Indian women’s cricket) टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए सोमवार को भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिव सुंदर दास को बल्लेबाजी कोच और दिल्ली के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अभय शर्मा को फील्डिंग कोच नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त मुख्य कोच रमेश पोवार की अगुआई में भारतीय महिला टीम का 16 जून से इंग्लैंड दौरा शुरू होगा। टीम इस दौरे पर एकमात्र टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी।
La Liga: लुईस सुआरेज की बदौलत जीता एटलेटिको
बल्लेबाजों की तकनीकी समस्याओं को दूर करने में मिलेगी मदद
भारत के लिए शिव सुंदर दास ने 2000-02 के बीच 23 टेस्ट खेले हैं। उनका औसत 35 के करीब है। उन्होंने 1300 से अधिक रन ठोके हैं। इसमें दो शतक और नौ अर्धशतक शामिल हैं। वह राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में बल्लेबाजी कोच रहे हैं और उनका मानना है कि उनके इस अनुभव से बल्लेबाजों की तकनीकी समस्याओं को दूर करने में सहायता मिलेगी।
Wrestler Sushil Kumar की सूचना देने वाले को एक लाख का नाम
राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को दिया धन्यवाद
नई जिम्मेदारी मिलने के बाद समाचार एजेंसी पीटीआइ से शिव सुंदरदास ने कहा, ‘मैं पिछले 4-5 साल से एनसीए ( NCA) का हिस्सा हूं और पिछले कुछ सालों से बल्लेबाजी कोच हूं। मुझे यह अवसर देने के लिए मैं राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली को धन्यवाद देना चाहता हूं।’
World Test Championship के फाइनल में भारत रचेगा इतिहास
लीग क्रिकेट का अनुभव भी फायदेमंद साबित होगा
दास उस भारतीय टीम का हिस्सा थे जिसने 2002 में सौरव गांगुली के नेतृत्व में इंग्लैंड का दौरा किया था और प्रथम श्रेणी मैच में उन्होंने 250 रन ठोके थे। इसे याद करते हुए उन्होंने कहा,’वह उस दौरे पर इंग्लैंड में मेरा सर्वोच्च स्कोर था।’ दास का मानना है कि इंग्लैंड में सालों तक लीग क्रिकेट खेलने का उनका अनुभव भी काफी मददगार साबित होगा।
युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा समय
महिला टीम काफी समय के बाद टेस्ट मैच खेलेगी, लेकिन नए बल्लेबाजी कोच को भरोसा है कि मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी सीनियर खिलाड़ियों को परिस्थितियों के अनुकूल सामंजस्य बैठने में बहुत मुश्किल नहीं होगा। उन्होंने बहुत इंटरनेशनल क्रिकेट खेली है और वे इसे आसानी से सामंजस्य बैठा लेंगी और युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक अच्छा समय है, क्योंकि यह बड़ी पारी बनाने या बहुत सारे ओवर गेंदबाजी करने की कला सीखने का अवसर देता है।















































































