IND W vs ENG W: भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड ने दिया फॉलोऑन

0
735

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम (IND W vs ENG W) के बीच खेला जा रहा एक मात्र टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में भारतीय टीम 231 रन पर सिमट गई। इस कारण उसे फॉलोऑन के लिए मजबूर होना पड़ा। इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित की थी। भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर उससे 165 रन से पीछे है।

Tokyo Olympics: भारतीय मेंस हॉकी टीम का ऐलान, 10 प्लेयर्स करेंगे डेब्यू

इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने झटके चार विकेट 

भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने 96 और स्मृति मंधाना ने 78 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। इन दोनों के अलावा दीप्ति शर्मा ने नाबाद 29 और पूजा वस्त्राकर ने 12 रन जोड़े। इंग्लैंड की गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन ने चार और हीथर नाइट ने दो विकेट चटकाए। शेफाली ने अपने डेब्यू मैच में152 गेंदों पर 96 रन में 13 चौके और दो छक्के लगाए। शेफाली के आउट होने का असर स्मृति की एकाग्रता पर भी पड़ा और कुछ देर बाद नताली शिवर की गेंद पर उन्होंने कैथरीन ब्रंट को कैच थमा दिया। स्मृति ने 155 गेंदों पर 78  रन में 14 चौके लगाए।

WTC Final : बारिश ने डाला खलल, पहले सेशन में नहीं होगा खेल

इंग्लैंड ने पहली पारी 396 रन पर की थी घोषित

इससे पहले सोफिया डंकली की नाबाद 74  रन की शानदार पारी और उनकी 10वें नंबर की बल्लेबाज अन्य श्रब्सोल  (47) के साथ नौंवें विकेट के लिए 70 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की बदौलत इंग्लैंड ने छह विकेट 269 रन से आगे खेलते हुए नौ विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित कर दी।

Euro Cup 2020 : बेल्जियम ने डेनमार्क को 2-1 किया परास्त

स्नेह ने चटकाए थे चार विकेट

भारत की ओर से स्नेह राणा ने 39.2  ओवर में 151 रन देकर चार विकेट और दीप्ति शर्मा ने 27 ओवर में 65 रन पर तीन  विकेट,पूजा वस्त्रकर ने 14 ओवर में 53 रन पर एक विकेट तथा झूलन गोस्वामी ने 21 ओवर में 58 रन देकर एक विकेट लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here