INDW vs BANW: शेफाली का ऑलराउंड प्रदर्शन, दीप्ति की शानदार गेंदबाजी
ढाका। INDW vs BANW: दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी और शेफाली वर्मा (Shaifali Varma) के ऑलराउंड प्रदर्शन की मदद से भारतीय टीम ने एशिया कप 2022 (Women’s Asia Cup 2022) मुकाबले में बांग्लादेश को 59 रन से हराया दिया। 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 100 रन ही बना सकी। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए तो शेफाली वर्मा ने 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
.@TheShafaliVerma bags the Player of the Match award for her cracking half-century at the top against Bangladesh. 👏🏻👏🏻#TeamIndia | #AsiaCup2022 | #INDvBAN pic.twitter.com/jivVYE5Gsa
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 8, 2022
इससे पहले शेफाली वर्मा की अर्धशतकीय पारी और स्मृति मंधाना के साथ उनकी 96 रनों की धमाकेदार साझेदारी की मदद से भारतीय टीम ने एशिया कप के 15वें मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन का स्कोर खड़ा किया। शेफाली ने 44 गेंदो पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाए और मंधाना ने 38 गेंदो पर 47 रन की पारी खेली। सलामी बल्लेबाजों के अलावा तीसरे नंबर पर खेलने उतरी जेमिमा रॉड्रिगेज ने 24 गेंदो पर नाबाद 35 रन की पारी खेली। हालांकि मध्य और निचले बल्लेबाजी क्रम के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह से भारत 200 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका।
PAK vs NZ: बाबर के बूते पाक ने न्यूजीलैड को 6 विकेट से दी मात
पांच मैचों में से जीत 4, सेमीफाइनल में जगह पक्की
महिलाओं के एशिया कप में भारत ने बांग्लादेश को 59 रन से करारी शिकस्त दे दी। ये टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम की चौथी जीत है। इस बेहतरीन जीत के बाद भारत ने हाई प्रोफाइल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए। बांग्लादेश की पूरी टीम 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी। एशिया कप में ये भारतीय महिला टीम की पांच मैच में चौथी जीत है।