ढाका। IND W vs BAN W: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज खेला जा रहा है। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में आयोजित किए जा रहे इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से हो चुकी है। मैच को भारत में आसानी से देखा जा सकता है। सीरीज की बात करें तो निगार सुल्ताना के नेतृत्व में बांग्लादेश ने श्रृंखला में अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की। उन्होंने मेहमान टीम को 40 रनों से हराया (डीएलएस विधि के माध्यम से) और भारत के खिलाफ वनडे में अपनी पहली जीत दर्ज की। ऐसे में वे इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी।
IND vs WI: पोर्ट ऑफ स्पेन में बनाया तेज-बाउंसी विकेट, 12 विकेट लेकर भी अश्विन बैठेंगे बाहर!
भारत के लिए आज जीत जरूरी
भारतीय टीम को IND W vs BAN W पहले वनडे में डक वर्थ लुईस नियम की मदद से 40 रन की शिकस्त मिली थी। भारतीय टीम जीत के लिए मिले 153 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 113 रन पर ही सिमट गई थी और अपने बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी। टीम के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है। अगर वे ये हार जाती है तो सीरीज गंवा देगी।
ACC Emerging Asia Cup: इंतजार खत्म, आज दोपहर 2 बजे भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान; रहना तैयार
अच्छी फार्म के लिए जूझ रही है भारतीय टीम
भारत के लिए मौजूदा दौरा अब तक मुश्किलों से भरा रहा है और टीम बामुश्किल टी20 सीरीज जीतने में सफल रही। स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मौजूदा दौरे पर निराश किया है जबकि IND W vs BAN W एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में शेफाली वर्मा की जगह लेने वाली प्रिया पूनिया भी वापसी करते हुए नाकाम रहीं। यस्तिका भाटिया और जेमिमा रोड्रिग्स दोनों को स्ट्राइक रोटेट करने में परेशानी का सामना करना पड़ा और इससे टीम पर अतिरिक्त दबाव पड़ा। रिचा घोष की गैरमौजूदगी में कोई भी बल्लेबाज फिनिशर की भूमिका नहीं निभा पा रही है और टीम को बाउंड्री जुटाने के लिए जूझना पड़ रहा है।
Satwiksairaj के शॉट ने बुलेट ट्रेन की रफ्तार को पीछे छोड़ा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम पिच रिपोर्ट
श्रृंखला के पहले गेम में ढाका की पिच गेंदबाजी के अनुकूल थी और दूसरे वनडे के लिए इसमें ज्यादा बदलाव नहीं होना चाहिए। रन बनाना मुश्किल साबित हो सकता है और टीमों के लिए पहले बल्लेबाजी करना ही आगे बढऩे का रास्ता होना चाहिए। अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 6 वनडे खेले गए हैं, जिसमें से 5 में भारत ने जीत दर्ज की है और 1 मैच बांग्लादेश ने अपने नाम किया है। IND W vs BAN W पिछले वनडे में पहली बार बांग्लादेश ने भारत को हराया था।