ICC Women’s World Cup : वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 7 रन से दी पटखनी

0
256

नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) के 7वें मैच में बुधवार को वेस्टइंडीज ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 7 रन से पटखनी दे दी।  इंग्लैंड के सामने 226 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में टीम 14 गेंद पहले 218 रन के स्कोर पर पूरी टीम आउट हो गई। ओपनर टैमी ब्यूमोंटे (46) टॉप स्कोरर रही। जबकि सोफिया डंकले ने 35 गेंदों पर 38 और डेनियल व्याट ने 31 गेंदों पर 33 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से शमिलिया कोनेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

WI vs Eng : बेयरस्टो ने संभाली इंग्लैंड की पारी, पहले दिन का स्कोर 286/6

वेस्टइंडीज ने बनाए 225 रन

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबीज करते हुए 225/6 का स्कोर बनाया था। विकेटकीपर शेमेन कैंपबेल (66) टॉप स्कोरर रही। वहीं, चेडीन नेशन ने भी 74 गेंदों पर 49 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सोफी एक्लेस्टोन के खाते में 3 विकेट आए।

Grandiscacchi Cattolica International Open के  नारायणन बने चैंपियन

रोमांचक मैच में जीता वेस्टइंडीज

ICC Women’s World Cup के इस मैच में इंग्लैंड को आखिरी की 18 गेंदों पर केवल 9 रन की जरूरत थी और टीम के 8 विकेट गिर चुके थे। सोफी एक्लेस्टोन एक छोर संभालकर क्रीज पर जमी हुई थी। 48वां ओवर अनीसा मोहम्मद फेंकने आई और पहली ही गेंद पर बढ़िया बल्लेबाजी कर रही केट क्रॉस 27 के स्कोर पर रन आउट हो गई। 9वें विकेट के लिए क्रॉस और एक्लेस्टोन ने 61 रन जोड़े। अब इग्लैंड को 17 गेंदों पर 9 रन चाहिए थे और टीम के पास 1 विकेट बचा था। इंग्लैंड की सारी उम्मीदें सोफी एक्लेस्टोन पर टिकी हुई थी। सोफी ने ओवर की दूसरी गेंद पर सिंगल लिया और अब स्ट्राइक अन्या श्रुबसोल के पास थी। ओवर की तीसरी बॉल पर एक भी रन नहीं बना और चोथी गेंद पर अनीसा ने अन्या श्रुबसोल को बोल्ड कर वेस्टइंडीज को शानदार जीत दिलाई।

Lance Klusener होंगे जिम्बाब्वे के नए बल्लेबाजी कोेच

इंग्लैंड की लगातार दूसरी हार

2017 में महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड की इस टूर्नामेंट में ये लगातार दूसरी हार है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 12 रन से शिकस्त दी थी। टीम फिलहाल पॉइंट्स टेबल में भी 8वें पायदान पर है। वहीं, WI की ये लगातार दूसरी जीत रही। अपने पहले मैच विंडीज ने न्यूजीलैंड को 3 रन से मात दी थी। वेस्टइंडीज पॉइंट्स टेबल में 4 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here