ICC Womens World Cup 2022 : साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश को 32 रनों से दी शिकस्त

0
374

नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 (ICC Womens World Cup 2022) का दूसरा मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया। इस मैच को साउथ अफ्रीका ने 32 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। अफ्रीका की जीत में अयाबोंगा खाका चमकी जिन्होंने 4 विकेट लेकर बांग्लादेश की बल्लेबाजी यूनिट की कमर तोड़ दी। खाका को उनकी इस लाजवाब परफॉर्मेंस की वजह से मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

Ranji Trophy : IPL 2022 से पहले रियान पराग ने मचाया धमाल

175 रन पर सिमट गई बांग्लादेश की टीम 

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 208 रनों का लक्ष्य रखा था। बांग्लादेश की सलामी बल्लेबाज शमीमा सुल्ताना (27) और शर्मिन अख्तर (34) ने अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। मगर इन दोनों के आउट होने के बाद दो ही बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रहे और बांग्लादेश की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह ढर गई। कप्तान निगार सुल्ताना ने 29 और रितु मोनि ने 27 रन बनाए। अयाबोंगा खाका के अलावा मसाबाता क्लासी ने दो विकेट लिए। बांग्लादेश की पूरी टीम 175 रनों पर ही सिमट गई।

Ind vs SL : भारत का आठवां विकेट गिरा, जयंत यादव 2 रन बनाकर OUT

साउथ अफ्रीक ने बनाए थे 207 रन 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। साउथ अफ्रीका ने लौरा वोल्वार्ड्ट (41), मैरिज़ान कप (42) और क्लो ट्रायोन (39) की छोटी मगर शानदार पारियों के दम पर पहली पारी में 207 रन बनाए थे। बांग्लादेश के लिए फरिहा ट्रिस्ना ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

Badminton: राष्ट्रमंडल खेल में फिर से गोल्ड मेडल जीतना ही टारगेट- किदांबी श्रीकांत

रविंद्र जडेजा ने मोहाली टेस्ट को बनाया खास

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने मोहाली के मैदान पर विराट कोहली के 100वें टेस्ट मैच में दमदार खेल दिखाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक ठोका। साथ ही साथ उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली। अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका हाई स्कोर 100 रन था, लेकिन अब वे इस आंकड़े को पार करने में सफल हो गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here