नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार को महिला क्रिकेट के वनडे प्लेयर्स की रैंकिंग (ICC Women’s ODI Ranking) जारी कर दी है। जिसमें भारतीय महिला वनडे टीम की कप्तान मिताली राज बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष पर कायम है। हालांकि मिताली को दक्षिण अफ्रीका की लिजेली ली से कड़ी टक्कर मिली है। ली ने लंबी छलांग लगाते हुए संयुक्त रूप से मिताली के साथ पहला स्थान हासिल कर लिया है। ली के रेटिंग प्वाइंटस भी मिताली के समान 762 हो गए हैं। भारतीय कप्तान मिताली जुलाई में अपने वनडे करियर में नौवीं बार नंबर वन पायदान पर पहुंची थीं। वह 16 साल पहले पहली बार नंबर वन बनीं थी।
IPL 2021 के दूसरे चरण से पहले इन 6 टीमों ने बदले अपने खिलाड़ी
मिताली राज ने किया शानदार प्रदर्शन
महिला क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली मिताली राज ने इंग्लैंड के खिलाफ इस साल तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन किया था, जिसकी बदौलत वह पहले नंबर पर थी। मिताली अपने करियर में अप्रैल 2005 में पहली बार वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनीं बल्लेबाज बनी थी, जब उन्होंने आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी।
PCB : पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की बल्ले-बल्ले, 250 फीसदी तक बढ़ा वेतन
ली के रेटिंग प्वाइंटस भी 762
मिताली के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंचीं दक्षिण अफ्रीका की ली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में मैच विनिंग पारी खेली थी। उन्होंने पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में नाबाद 91 रन बनाए थे। अपने इस प्रदर्शन के दम पर ली अब ताजा ICC Women’s ODI Ranking में बल्लेबाजी की सूची में मिताली के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गई हैं। उनकी टीम साथी अयोबोगना खाका एक नंबर की सुधार के साथ सातवें नंबर पर पहुंच गई हैं।
BCCI : जानिए, Virat Kohli टीम इंडिया के कप्तान कब तक बने रहेंगे
स्मृति मंधाना नौवें स्थान पर
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी स्मृति मंधाना 701 रेटिंग प्वाइंटस के साथ नौवें नंबर पर कायम हैं। मिताली और मंधाना के अलावा और कोई भारतीय महिला बल्लेबाज टॉप-10 में शामिल नहीं है। टी20 रैंकिंग में, इंग्लैंड की सारा ग्लेन गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। इंग्लैंड ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज 2-1 से जीती है। न्यूजीलैंड की लेह कास्पेरेक, जो तीन मैचों में छह विकेट के साथ सीरीज में टॉप विकेट टेकर गेंदबाज थी, सात स्थान ऊपर चढ़कर 15वें स्थान पर पहुंच गई हैं।