ICC Women ODI Player Rankings: शीर्ष पर पहुंची मिताली राज 

0
517
Advertisement

नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक दिवसीय मैचों में महिला बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग जारी कर दी। जिसमें भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज एक बार फिर से बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गई हैं। मिताली को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने का फायदा मिला है।

ICC : SLC को डबल झटका, अधिकारी पर 7 साल का बैन, खिलाड़ी पर जुर्माना

अपने करियर में आठवीं बार टॉप पर पहुंची मिताली

ICC द्वारा जारी की जाने वाली रैंकिंग में मिताली अपने 22 साल के करियर में अब तक आठ बार वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बन चुकी हैं। मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 103.00 की औसत से 206 रन बनाए थे और वह सीरीज में टॉप स्कोररों की लिस्ट में पहले नंबर पर थी।

खचाखच भरे स्टेडियम में हो सकती है Ind vs Eng Test series

मिताली ने लगाई चार स्थानों की छलांग

ICC की इस रैंकिंग अपने इस प्रदर्शन की बदौलत वह महिला वनडे बैटर्स रैंकिंग में चार स्थानों की छलांग लगाकर फिर से टॉप पर पहुंच गई हैं। मिताली ने जब इंग्लैंड दौरे की शुरुआत की थी, तब वह आठवें नंबर पर थीं, लेकिन सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी के दम पर वह फिर से टॉप स्थान पर पहुंच गई हैं।

James Anderson ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पूरे किए 1000 विकेट

पहली बार अप्रैल 2005 में वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बनीं

​मिताली रा़ज अपने करियर में अप्रैल 2005 में पहली बार वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनी थी। उस समय उन्होंने ICC महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 91 रनों की पारी खेली थी। मिताली के अलावा टॉप-10 में केवल स्मृति मंधाना ही एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह सातवें नंबर पर हैं।

गेंदबाजों की सूची में दीप्ति 12वें स्थान पर 

ICC द्वारा जारी ताजा रैंकिग में मिताली के अलावा शेफाली वर्मा 49 स्थानों की छलांग के साथ 71वें और अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी चार पायदान ऊपर चढ़कर 53वें नंबर पर पहुंच गई हैं। गेंदबाजों की सूची में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा एक स्थान के सुधार के साथ 12वें नंबर पर पहुंच गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here