ICC ODI Rankings: मिताली राज को पछाड़कर शीर्ष पर पहुंची ये बल्लेबाज

0
572

 नई दिल्ली। आईसीसी (ICC) ने महिला क्रिकेटर्स की वनडे और टी-20 रैंकिग्स जारी कर दी। जिसमें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज मिताली राज को पछाड़कर वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में शीर्ष पर पहुंच गई हैं। कूलिज मैदान पर पहले वनडे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज की पांच विकेट की जीत में अहम भूमिका की बदौलत टेलर बल्लेबाजों के अलावा ऑलराउंडरों की रैंकिंग में भी टॉप पर काबिज हो गईं।

वर्ष 2026 में BWF विश्व चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा भारत

बल्लेबाजी, गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स तीनों में टेलर को हुआ फायदा

इस मैच में नाबाद 105 रन और 29 रन देकर तीन विकेट झटकने के लिए मैन ऑफ द मैच बनीं टेलर को तीनों रैंकिंग में फायदा हुआ है। उन्होंने ICC द्वारा जारी बल्लेबाजों की सूची में चार स्थान की छलांग के साथ मिताली को टॉप रैंकिंग से हटाया। गेंदबाजों की लिस्ट में भी वह तीन स्थान के फायदे से 16वें पायदान पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडरों की लिस्ट में टेलर ने दो स्थान के फायदे के साथ ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी को पछाड़कर नंबर वन स्थान हासिल किया है। वहीं भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और स्टार बल्लेबाज मिताली राज अब एक स्थान के नुकसान के साथ दूसरे स्थान पर लुढ़क गई है।

SLvsIND : Team India के लिए छह खिलाड़ी करेंगे डेब्यू, सीरीज से पहले किया फोटोशूट

टी-20 रैंकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शेफाली शीर्ष पर कायम 

ICC द्वारा जारी गेंदबाजों की ताजा सूची में भारत की अनुभवी झूलन गोस्वामी पांचवें जबकि दीप्ति शर्मा ऑलराउंडरों की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं। वहीं बात करें टी-20 रैंकिंग की तो यहां बल्लेबाजी में भारत की युवा शेफाली वर्मा पर शीर्ष पर बरक़रार हैं। टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में इंग्लैंड की नैट स्किवर बल्लेबाजों की लिस्ट में दो स्थान के फायदे से नौवें स्थान पर हैं। उन्होंने पहले टी-20 में भारत के खिलाफ 55 रन की पारी खेली। भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा दो स्थान के फायदे से 37वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों की लिस्ट में पूनम यादव पांच स्थान के फायदे से सातवें और शिखा पांडे आठ स्थान के फायदे से 27वें स्थान पर है। इंग्लैंड की फ्रेया डेविस दो स्थान के फायदे से 64वें नंबर पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here