Harmanpreet Kaur को भारी पड़ेगा गुस्सा, एक्शन की तैयारी में ICC, लगेगा बैन

0
253
Advertisement

दुबई। Harmanpreet Kaur: भारत बनाम बांग्लादेश तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर को एक गलती भारी पड़ गई। दरअसल, इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर अंपायर के फैसले से काफी नाराज नजर आईं। इसके बाद भारतीय कप्तान ने विकेट्स में अपना बल्ला मार दिया। इसके बाद उन्होंने अंपायर्स की जमकर आलोचना की। इतना ही नहीं उन्होंने प्राइज सेरेमनी के समय कुछ ऐसा कहा जिससे बांग्लादेशी खिलाड़ी भी नाराज हो गए। अब हरमनप्रीत पर ICC एक बड़ा एक्शन लेने के लिए तैयार है।

IND vs WI: बारिश ने धोया दूसरा टेस्ट, टीम इंडिया ने जीती सीरीज लेकिन गंवाए प्वाइंट्स

आईसीसी हरमनप्रीत पर लेगा बड़ा एक्शन

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान Harmanpreet Kaur पर बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को टाई छूटे तीसरे और अंतिम वनडे मैच के बाद खेल के सामान को नुकसान पहुंचाने और अंपायरों की आलोचना करने के लिए दो मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ सकता है जिसका मतलब होगा कि वह एशियाई खेलों के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगी। हरमनप्रीत हो नाहिदा अख्तर की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था लेकिन उन्होंने दावा किया कि गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से में लगी है। पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने अपना गुस्सा स्टंप पर निकाला था।

SL vs PAK 2nd Test: पहली पारी में 166 रन पर सिमटी श्रीलंका, पाकिस्तान को मिली 21 रन की बढ़त

बांग्लादेशी कप्तान को भी लगा बुरा

Harmanpreet Kaur के इस खराब व्यवहार के कारण बांग्लादेश की कप्तान निगार सुलताना अपनी टीम के साथ वहां से चली गई और उन्होंने भारतीय कप्तान को शिष्टाचार सीखने की सलाह दी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा कि उन पर खेल के सामान को नुकसान पहुंचाने और मैच अधिकारियों की आलोचना करने के आरोप लगाए गए हैं। अभी इस पर चर्चा चल रही है कि उनके खाते में तीन डिमैरिट अंक जोड़े जाए या चार। उन्होंने कहा कि यदि 24 महीने के अंदर चार डिमैरिट अंक मिलते हैं तो फिर खिलाड़ी को एक टेस्ट या दो सीमित ओवरों के मैच से बाहर रहना पड़ सकता है।

Durand Cup 2023: एक महीने तक चरम पर होगा फुटबॉल का रोमांच, 3 अगस्त से आगाज

एशियन गेम्स में टीम को होगा भारी नुकसान

भारतीय महिला टीम को अब सीधे सितंबर के महीने में मैदान पर उतरना है, जब वो चीन में एशियन गेम्स के लिए पहुंचेगी। एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट इवेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगा। नियमों के मुताबिक, ऊंची रैंकिंग के कारण टीम इंडिया को सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिला है। यानी Harmanpreet Kaur पर अगर बैन लगा तो वह क्वार्टर फाइनल मैच नहीं खेल पाएगी। अगर टीम इंडिया ये मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचती है तो कप्तान उस मैच से भी बाहर रहेगी। उनको मौका सिर्फ तभी मिलेगा जब टीम फाइनल में पहुंचेगी और गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here