WBBL में Harmanpreet Kaur ने रचा इतिहास

0
471

नई दिल्ली। भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के लिए महिला बिग बैश लीग (WBBL) का मौजूदा सीजन काफी यादगार रहा है। हरमनप्रीत ने इस सीजन में बैट और बॉल दोनों से कमाल किया है और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुनी गई हैं। यह पहला अवसर है, जब कोई भारतीय खिलाड़ी WBBL में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बनी है।

सांसद और क्रिकेटर Gautam Gambir को जान से मारने की मिली धमकी, बढ़ाई सुरक्षा

WIPL के जल्द शुरू होने की उम्मीद

इस अवॉर्ड को जीतने के बाद हरमनप्रीत ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी शुरू हो जाएगा। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए हरमनप्रीत ने इस टूर्नामेंट में 399 रन बनाए हैं, जबकि 15 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

FIH Men’s Hockey Junior World Cup: आज से खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

Harmanpreet Kaur तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गई 

WBBL टूर्नामेंट के दौरान Harmanpreet Kaur तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गई हैं। 3-2-1 वोटिंग सिस्टम के तहत उन्होंने बेथ मूने और सोफी डिवाइन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की दौड़ में पीछे छोड़ा। महिला बिग बैश लीग में हरमनप्रीत महज तीसरी ओवरसीज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीता है। इससे पहले न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और एमी सैटरवेट भी यह कमाल कर चुकी हैं।

Indonesia Open : केंतो मोमोता ने लक्ष्य की दी शिकस्त

27 नवंबर को खेला जाएगा फाइनल मैच 

आज महिला बिग बैश लीग (WBBL)का एलिमिनेटर मैच ब्रिसबेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला जाएगा। फाइनल मैच 27 नवंबर को खेला जाना है। पर्थ स्कॉचर्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। चैलेंजर मैच 25 नवंबर को मेलबर्न रेनेगेड्स और आज का मैच जीतने वाली टीम के बीच खेला जाना है। चैलेंजर मैच जो टीम जीतेगी वह फाइनल में पर्थ स्कॉचर्स से भिड़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here