फ्रेडरिक ओवरडिच ने टी-20 इंटरनेशनल Cricket में रचा इतिहास

0
931
Advertisement

नई दिल्ली Cricket: नीदरलैंड की महिला क्रिकेट टीम की तेज गेंदबाज फ्रेडरिक ओवरडिच (Frederique Overdijk) ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। फ्रेडरिक ने ICC महिला टी20 वर्ल्ड कप यूरोप क्वालिफायर मैच में फ्रांस के खिलाफ महज 3 रन देकर 7 खिलाड़ियों को आउट कर यह कमाल किया। यह पुरुष और महिला टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला अवसर है जब किसी गेंदबाज ने 7 विकेट चटकाए हैं।

RCA: चैलेंजर ट्रॉफी कल से, 8 टीमों में मुकाबला

Frederique Overdijk की गेंदबाजी के आगे फ्रांस की टीम ढेर 

कारटागेना के ला मांगा में गुरुवार को खेले गए इस क्वालिफायर मैच में 21 साल की फ्रेडरिक का ये महज 8वां अन्तरराष्ट्रीय Cricket मैच था। फ्रेडरिक की धारदार गेंदबाजी के सामने फ्रांस की टीम 17.3 ओवर में 33 रन पर सिमट गई। इनमें से14 अतिरिक्त (13 वाइड, 1 नोबॉल) रन रहे। इस तरह नीदरलैंड ने इस मैच को 9 विकेट से जीत लिया।

Tokyo Paralympics: पदक से चूकीं भारत की सकीना, पावरलिफ्टिंग में 5वें स्थान पर रहीं

इन सात खिलाड़ियों को किया आउट 

Frederique Overdijk ने अपने 4 ओवर के कोटे में 2 ओवर मेडन रखते हुए कुल 7 खिलाड़ियों को पवेलियन पहुंचाया। जिसमें उन्होंने 6 को बोल्ड किया जबकि एक को LBW आउट किया। फ्रेडरिक ने फ्रांस की कप्तान तारा ब्रिटन, पॉपी मैगेओन, थिया ग्राहम, एमानुऐले ब्रेलिवेट, ट्रेसी रॉड्रिग्स, एम्मा चांस और माऐले कागोउट कर वर्ल्ड रेकॉर्ड कायम किया।

Tokyo Paralympics: तीरंदाजी में ज्योति बालियान 15वें स्थान पर रहीं

नेपाली गेंदबाज अंजलि चंद के नाम थे 6 विकेट

इससे पहले महिला टी20 इंटरनेशनल Cricket में नेपाल की अंजली चंद ने बिना कोई रन दिए 6 विकेट लिए थे। अंजलि ने साल 2019 में मालदीव के खिलाफ यह कीर्तिमान बनाया था। पुरुषों में यह यह रेकॉर्ड भारतीय पेसर दीपक चाहर के नाम था। चाहर ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ नागपुर टी20 में 7 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

प्रबोधिनी ने घरेलू क्रिकेट में लिए थे 7 विकेट

Frederique Overdijk का टी20 (इंटरनेशनल और घरेलू Cricket) में यह किसी गेंदबाज का बेस्ट प्रदर्शन है। इससे पहले घरेलू क्रिकेट में श्रीलंका के उदेशिका प्रबोधिनी ने साल 2010 में 5 रन देकर 7 विकेट झटके थे। इसी तरह पुरुषों में घरेलू क्रिकेट में लीस्टरशायर फॉक्सेस की ओर से खेलते हुए कोलिन ऑकरमैन ने टी20 में 18 रन देकर 7 विकेट लिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here