BCCI का ऐलान, इस साल ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट खेलेगी भारतीय महिला टीम

0
659

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऐलान किया है कि इस साल भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया में डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। BCCI के सैक्रेट्री जय शाह ने गुरुवार को कहा कि इतिहास में पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी।

CORONA की वजह से एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट रद्द

जय शाह ने ट्विटर के जरिए दी जानकारी 

जय शाह ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी देते हुए लिखा, ‘महिला क्रिकेट की तरफ अपनी कमिटमेंट को आगे बढ़ाते हुए मुझे यह ऐलान करने में बहुत खुशी हो रही है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेगी।’ भारतीय महिला टीम अभी फिलहाल इंग्लैंड के दौरे पर जा रही है। जहां उसे एक टेस्ट मैच खेलना है। पिछले सात साल में यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला टेस्ट मैच होगा।

Corona पीड़ितों के लिए सहवाग ने की ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बैंक की शुरुआत

जून में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड का दौरा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम जून में इंग्लैंड दौरे पर जा रही है। वहां इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 16 जून से एक मात्र टेस्ट मैच खेलेगी। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ष 2014 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। इसके बाद भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछला टेस्ट 2006 में खेला था। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला टीम टी-20 और वन डे सीरीज भी खेलेगी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे की तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है। यह सितंबर के मध्य में होने की संभावना है।

Cricket : टीम इंडिया को राहत, प्रसिद्ध कृष्णा और अमित मिश्रा ने कोरोना को हराया
ये रहा भारत-ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

भारतीय महिला टीम अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोई भी टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 टेस्ट मैच हुए हैं। जिसमें से ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट मैच में जीत दर्ज की है और 5 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने वर्ष 1977 में पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद वर्ष 1983-84 में भारतीय टीम ने अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। इसके बाद वर्ष 1990-91 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी। उसके बाद वर्ष 2006 में अंतिम बार दोनों टीमों ने टेस्ट मैच खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here