BCCI ने किया महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के सालाना करार का ऐलान

0
655

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार शाम को महिला सीनियर क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के सालाना कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया। बोर्ड की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाली युवा ओपनर शेफाली वर्मा को ग्रेड बी में जगह देकर प्रमोशन दिया है। इस साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिए जाने वाले खिलाड़ियों की संख्या में कमी की गई है। पहले यह 22 थी जिसे घटाकर 19 कर दिया है।

Corona पीड़ितों के लिए सहवाग ने की ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बैंक की शुरुआत

BCCI ने अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या घटाई 

युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा को BCCI से जारी सालाना अनुबंध में प्रमोशन देते हुए ग्रेड-बी में स्थान दिया गया। लेकिन इसमें अनुबंधित खिलाड़ियों की संख्या 22 से घटाकर 19 कर दी गई। सालाना करार में तीन कैटेगरी है जिसमें ए में 3, बी में 10 और सी में कुल 6 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

Cricket : टीम इंडिया को राहत, प्रसिद्ध कृष्णा और अमित मिश्रा ने कोरोना को हराया

ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को मिलेंगे सालाना 50 लाख 

ग्रेड-ए के खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये सालाना मिलेंगे, जिसमें हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और पूनम यादव शामिल हैं। ग्रेड-बी के खिलाडि़यों को वार्षिक 30 लाख रुपये मिलेंगे, जिसमें 10 खिलाड़ी हैं। ग्रेड-सी के खिलाडि़यों को वार्षिक 10 लाख रुपये मिलेंगे। यह अनुबंध अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक प्रभावी है।

Ashes Series का आगाज 8 दिसंबर से, जारी हुआ सीरीज पूरा शेड्यूल

जानिए, किस ग्रेड में कौनसी खिलाड़ी

 हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, पूनम यादव को ग्रेड-ए में रखा गया है, जबकि  मिताली राज, झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, राजेश्वरी गायकवाड़, शेफाली वर्मा, राधा यादव, शिखा पांडे, तानिया भाटिया, जेमिमाह रोड्रिग्ज को ग्रेड बी  में और  मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्राकर, हरलीन देओल, प्रिया पूनिया, रिचा घोष को ग्रेड सी में शामिल किया गया है।

पुरुष खिलाड़ियों का अप्रेल में ही कर दिया था ऐलान

 BCCI ने पिछले महीने की 15 तारीख को भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के करार का भी ऐलान कर दिया था। इसमें कुल 28 खिलाड़ियों को स्थान दिया गया था। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को केवल ग्रेड ए में जगह मिली थी। ए प्लस कैटेगरी में खिलाड़ियों को 7-7 करोड़ रुपये मिलेंगे, जबकि A ग्रेड वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये सालानी मिलने वाले हैं। वहीं, ग्रेड B के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड C में शामिल हुए खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये मिलने वाले हैं। A+ ग्रेड में 3, A ग्रेड में 10, B ग्रेड में 5 और C ग्रेड में 10 खिलाड़ी शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here