ऑस्ट्रेलिया की Ellyse Perry ने द हंड्रेड टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया

0
1396

नई दिल्ली।ऑस्ट्रेलिया की स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी (Ellyse Perry) ने इंग्लैंड में होने वाले “द हंड्रेड” टूर्नामेंट के पहले सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है। पैरी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए यह निर्णय किया है। ऑस्ट्रेलिया की कई खिलाड़ियों ने पहले ही इस टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। बताया जा रहा है कि इंग्लैंड के कड़े क्वारैंटाइन से बचने के लिए खिलाड़ियों ने ये फैसला लिया है।

BAN vs ZIM: मैच में भिड़े बांग्लादेश-जिम्बाब्वे के खिलाड़ी, ICC ने ठोका जुर्माना

दो सप्ताह का कड़ा क्वारैंटाइन

“द हंड्रेड” टूर्नामेंट 21 जुलाई से 21 अगस्त तक खेला जाएगा। इसके बाद खिलाड़ियों को 2 सप्ताह के कड़े क्वारैटाइन से गुजरना होगा। माना जा रहा है कि इस वजह से ही Ellyse Perry ने भी अपना नाम वापस ले लिया। ऑस्ट्रेलिया की जिस टीम ने 2020 में टी-20 विश्वकप जीता था, उस टीम की कोई भी सदस्य अब इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है। ऑस्ट्रेलिया को सितंबर में अपने घर पर भारत के विरुद्ध 3 वन डे मैचों की सीरीज, एकमात्र डे-नाइट टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद बिग बैश टूर्नामेंट खेला जाएगा।

Wimbledon 2021: फाइनल में जोकोविक और बेरेटिनी में होगी भिड़ंत

WI vs AUS : वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से दी शिकस्त

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच (WI vs AUS) खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में मेजबान वेस्ट्इंडीज ने मेहमान ऑस्ट्रेलिया को 18 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम 5 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। मैच जीतने के लिए कंगरू टीम को 146 रन बनाने थे लेकिन पूरी टीम 127 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज को मैच जिताने में आंद्रे रसेल और ओबेड मैककॉय ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Olympic पर Corona का साया, 3 एथलीट मिले कोरोना संक्रमित

इंग्लैंड ने भारत को 18 रनों से हराया

तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने भारतीय महिला टीम को 18 रनों से हराया। बारिश से प्रभावित मैच में इंग्लिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। 178 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 8.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 54 रन बना लिए थे कि तभी बारिश ने मैच में खलल डाल दी और डकवर्थ लुईस नियम के तहत इंग्लैंड को विजेता घोषित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here