AUS W vs IND W: पहली बार पिंक बाल टेस्ट मैच में खेलने उतरेंगी भारतीय महिलाएं

0
303
Advertisement

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम (AUS W vs IND W) के बीच आज से टेस्ट मैच शुरू होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे मैच में मिली जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी हुई भारतीय महिला क्रिकेट टीम मेजबान टीम के खिलाफ शुरू हो रहे डे-नाइट के अपने पहले टेस्ट में उसी लय को कायम रखना चाहेगी। भारतीय टीम पहली बार गुलाबी गेंद से खेल रही है लिहाजा खिलाड़ियों को जरा सा भी आभास नहीं है कि चमकदार गुलाबी गेंद का क्या असर होगा।

IPL 2021 Points Table: CSK और DC का ऩॉकआउट स्टेज में पहुंचना तय

ऑस्ट्रेलिया ने 2017 में खेला था डे-नाइट टेस्ट 

ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट का एकमात्र टेस्ट नवंबर 2017 में खेला था। उसे भी अभ्यास का ज्यादा मौका नहीं मिल सका, लेकिन मेट्रिकान स्टेडियम की हरी भरी पिच पर उसकी तेज गेंदबाज कहर बरपा सकती हैं। भारत ने सात साल बाद पहला टेस्ट खेलते हुए जून में इंग्लैंड को ड्रा पर रोका था। खिलाडि़यों और विशेषज्ञों का हालांकि मानना है कि गुलाबी गेंद की चुनौती काफी कठिन होगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया ने पिछला टेस्ट 2006 में खेला था। दोनों टीमों की मौजूदा खिलाडि़यों में सिर्फ मिताली राज और झूलन गोस्वामी ही हैं, जो उस टेस्ट में खेली थीं।

Durand Cup: गोवा ने बंगलूरू एफसी को हराकर फाइनल में बनाई जगह

हरमनप्रीत कौर नहीं खेल सकेंगी यह मैच 

AUS W vs IND W के बीच होने वाले इस मैच में हरमनप्रीत कौर नहीं खेल सकेंगी, हालांकि उन्होंने नेट अभ्यास किया था। मिताली ने कहा, ‘हरमन के अंगूठे में फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी, इसलिए वह बाहर हैं। अभी उनकी चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है।’

Asian Table Tennis Championships : भारत का पहला पदक पक्का, क्वार्टर फाइनल में ईरान को 3-1 से किया परास्त 

मेघना और यस्तिका कर सकती है टेस्ट डेब्यू 

वनडे सीरीज में प्रभावी डेब्यू  करने वाली तेज गेंदबाज मेघना सिंह, बल्लेबाज यस्तिका भाटिया को टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण का अवसर मिल सकता है। अनुभवी झूलन , मेघना और पूजा वस्त्रकार तेज आक्रमण का जिम्मा संभालेंगी, जबकि स्पिन गेंदबाजी का दारोमदार स्नेह राणा और दीप्ति शर्मा पर होगा। विकेटकीपर तानिया भाटिया की वापसी तय है, जबकि वनडे सीरीज से बाहर रहीं पूनम राउत भी खेल सकती हैं।

अन्नाबेल सदरलैंड को मिल सकता है मौका

दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया को मैच से पहले झटका लगा, क्योंकि उनकी उप कप्तान रशेल हैंस हैमस्टि्रंग चोट के कारण बाहर हो गई। कप्तान मेग लेनिंग ने कहा कि टीम तेज गेंदबाजी आलराउंडर या विशेषज्ञ बल्लेबाज को उनकी जगह उतारेगी। वनडे में अच्छा प्रदर्शन करने वाली अन्नाबेल सदरलैंड को मौका मिल सकता है।

भारत की टीम 

मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, पूनम राउत, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, यस्तिका भाटिया, तानिया भाटिया, शिखा पांडे, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, पूजा वस्त्रकार, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, रिचा घोष।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 

मेग लेनिंग (कप्तान), डार्सी ब्राउन, मेटलान ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हन्नाह डाìलगटन, एश्ले गार्डनर, एलिसा हीली, ताहलिया मैक्ग्रा, सोफी मोलिनू, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, जार्जिया रेडमेन, मोली स्ट्रानो, अन्नाबेल सदरलैंड, टायला ब्लेमिंक, जार्जिया वेयरहैम।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here