Women’s World Cup 2025 : बेंगलुरु में मैचों पर संकट, KSCA को नहीं मिली मंजूरी

323
Women's World Cup 2025, Crisis on matches in Bengaluru, KSCA did not get approval, latest cricket update
Advertisement

नई दिल्ली। Women’s World Cup 2025 की मेजबानी भारत और श्रीलंका मिलकर करेंगे, लेकिन टूर्नामेंट के भारत में आयोजन को लेकर एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है। बेंगलुरु में होने वाले मैचों को लेकर अब संशय की स्थिति बन गई है, क्योंकि कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को राज्य सरकार से अभी तक आयोजन की अनुमति नहीं मिली है।

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच उद्घाटन मुकाबले के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत होनी है। इसके अलावा यहां एक सेमीफाइनल मैच भी खेला जाना प्रस्तावित है।

WTC : टीम इंडिया अब खेलेगी वेस्टइंडीज-साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज, WTC टॉप-2 में आने का मौका

भगदड़ की घटना बनी बाधा

बेंगलुरु में सुरक्षा चिंताओं के चलते आयोजन पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल, जून 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की IPL जीत के जश्न के दौरान स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हुए थे। इसी कारण राज्य सरकार आयोजन को लेकर अब तक सतर्क रुख अपनाए हुए है। इसी वजह से KSCA को महाराजा टी20 टूर्नामेंट भी बेंगलुरु से मैसूर शिफ्ट करना पड़ा था।

PCB: पाकिस्तानी क्रिकेटर पर रेप का आरोप, चलते मैच में हुआ गिरफ्तार; निलंबित

पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में होंगे

BCCI और PCB के बीच हुए हाइब्रिड मॉडल समझौते के तहत Women’s World Cup 2025 में पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में खेलेगा। पाकिस्तान के शेड्यूल में बांग्लादेश (2 अक्टूबर), इंग्लैंड (15 अक्टूबर), न्यूजीलैंड (18 अक्टूबर), दक्षिण अफ्रीका (21 अक्टूबर) और श्रीलंका (24 अक्टूबर) से मुकाबले शामिल हैं।

Asia Cup से बाहर हुए ऋषभ पंत, शुभमन गिल के खेलने पर भी संशय

5 वेन्यूज पर 28 लीग मैच खेले जाएंगे

Women’s World Cup 2025 में 28 लीग मैच और तीन नॉकआउट मुकाबले पांच स्थानों बेंगलुरु, इंदौर, गुवाहाटी, विशाखापट्टनम और कोलंबो में खेले जाएंगे। वहीं, पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में (पाकिस्तान के पहुंचने पर निर्भर) और दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में होगा। फाइनल 2 नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में खेला जाएगा।

WFI का बड़ा एक्शन, फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में 11 रेसलर सस्पेंड

क्वालिफाई करने वाली टीमें

Women’s World Cup 2025 का फॉर्मेट 2022 जैसा ही होगा, जिसमें आठ टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में एक-दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। मेजबान भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका ने सीधे क्वालिफाई किया था। आखिरी दो स्थान पाकिस्तान और बांग्लादेश ने इस साल की शुरुआत में लाहौर में हुए क्वालीफायर में हासिल किए। वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है, वह क्वालीफायर में बांग्लादेश से नेट रन-रेट के आधार पर पिछड़ गए।

Share this…