दुबई। Women’s T20 World Cup 2024 : क्रिकेट के फील्ड पर अगर किसी टीम का व्यवहार सबसे ज्यादा अभिमानी रहता है, तो वो टीम है ऑस्ट्रेलिया। चाहे मेंस टीम हो या वीमेंस टीम, खिलाड़ी अपने आपको परंपरागत चैंपियन मानकर चलते हैं। यही कारण है कि कभी कभी ये माहौल उनपर भारी भी पड़ जाता है। मेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अब वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में वही काम साउथ अफ्रीका ने कर दिया। गुरूवार को खेले गए टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने फाइनल में जगह बना ली है और ऑस्ट्रेलिया की घर वापसी हो गई।
An unbelieveable run-chase from South Africa as they produce an upset to knock Australia out and enter the final 🤩🎉#T20WorldCup | #AUSvSA 📝: https://t.co/tw6FhnHNVb pic.twitter.com/W2uZmhlPkw
— T20 World Cup (@T20WorldCup) October 17, 2024
ऑस्ट्रेलिया 6 बार की Women’s T20 World Cup चैंपियन और डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में उतरी थी। गुरुवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 17.2 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। एनेके बॉश ने नाबाद 74 रन बनाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। साउथ अफ्रीका की टीम ने टूर्नामेंट के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बनाई। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका पहली बार ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराने में कामयाब हुई है।
Women’s T20 World Cup : पहला सेमीफाइनल आज, ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी साउथ अफ्रीका
दूसरा मौका, जब फाइनल में नहीं होगी ऑस्ट्रेलिया
यह Women’s T20 World Cup के नौ एडिशन में केवल दूसरा मौका होगा, जबकि 6 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया फाइनल नहीं खेलेगी। यही नहीं, साल 2009 के बाद पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया की टीम फाइनल नहीं खेलेगी। अहम बात यह है कि साउथ अफ्रीका ने 2024 के एडिशन में पिछले विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुका लिया। साल 2023 का फाइनल इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेला गया था। उसमें ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था। इस तरह साउथ अफ्रीका ने हार का बदला भी चुकता कर लिया।
IPL 2025: प्लेयर रिटेंशन से पहले डेल स्टेन का बड़ा ऐलान, छोड़ दिया SRH का साथ
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया – ताहालिया मैक्ग्रा (कप्तान), बेथ मूनी, ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, एश्ले गार्डनर, फीब लीचफील्ड, जॉर्जिया वेयरहम, एनाबेल सदरलैंड, सोफी मोलेनिक्स, मेगन शट और डार्सी ब्राउन।
साउथ अफ्रीका – लौरा वोल्वार्ड्ट (कप्तान), तजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, मारिजान कैप, क्लो ट्रायॉन, सुने लुस, एनेरी डर्कसेन, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।