केपटाउन। Women’s T20 WC 2023 का आज से आगाज हो रहा है। साउथ अफ्रीका में होने वाले इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच होगा। वहीं टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। इसमें कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। भारतीय टीम को इस मेगा ईवेंट के ग्रुप बी में इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के साथ रखा गया है। वहीं ग्रुप ए में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ ग्रुप ए में श्रीलंका, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड की टीमें मौजूद हैं।
IND vs AUS: आज बड़ा स्कोर खड़ा कर जीत की नींव रखेगा भारत
सात में से पांच बार ऑस्ट्रेलिया बना है चैम्पियन
महिला टी20 वर्ल्ड कप का यह 8वां संस्करण है। इससे पहले सात बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है और पांच बार सबसे ज्यादा बार इस टूर्नामेंट को जीतकर ऑस्ट्रेलिया सबसे सफल टीम रही है। वहीं एक-एक बार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने इस टूर्नामेंट को जीता है। भारतीय टीम पिछले संस्करण में रनर अप रही थी और फाइनल में कंगारू टीम से हार गई थी। ऐसे में इस बार हरमनप्रीत कौर की अगुआई में टीम इंडिया पिछली हार को भुलाकर इस बार Women’s T20 WC 2023 में जीत की नई इबादत लिखना चाहेगी।
IND vs AUS: खीज मिटा रहा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, रवींद्र जडेजा पर लगाए बॉल टेम्परिंग के आरोप
भारत को बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें
भारत, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के साथ घरेलू दक्षिण अफ्रीका की टीमों से ऑस्ट्रेलिया को कड़ी चुनौती मिल सकती है। पिछले टी20 वर्ल्ड कप का उपविजेता भारत इस बार एक कदम आगे बढ़ कर Women’s T20 WC 2023 का चैम्पियन बनने के लिए जोर लगायेगा। भारतीय टीम का प्रदर्शन हालांकि काफी हद कर बल्लेबाजी इकाई पर निर्भर करेगा। भारतीय बल्लेबाजी कलात्मक स्मृति मंधाना, बड़े शॉट खेलने वाली शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के आस-पास घूमेगी। भारतीय टीम ने 2020 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन फाइनल में टीम पिछड़ गयी थी। उस आयोजन में शेफाली भारत की शीर्ष स्कोरर थी और उनकी कप्तानी में अंडर-19 टीम ने हाल ही में वर्ल्ड कप का खिताब जीता है।
IND vs AUS: जडेजा का पंजा और रोहित का पचासा, टीम इंडिया के नाम रहा पहला दिन
गेंदबाजों को झोंकनी होगी पूरी ताकत
टीम में ऋचा घोष और पूजा वस्त्राकर जैसे बड़े शॉट खेलने वाले खिलाडिय़ों की मौजूदगी से शीर्ष क्रम पर दबाव कम होगा। लेकिन, टीम के लिए गेंदबाजी हालांकि चिंता का सबब है। तेज गेंदबाजी विभाग में शिखा पांडे के अलावा किसी के पास ज्यादा अनुभव नहीं है। शिखा ने भी लंबे समय तक बाहर रहने के बाद हाल ही में टीम में वापसी की है। दीप्ति शर्मा की स्पिन गेंदबाज हाल के दिनों में प्रभावी रही है लेकिन Women’s T20 WC 2023 में उन्हें अन्य गेंदबाजों से भी मदद की जरूरत होगी।
IND vs AUS: खीज मिटा रहा ऑस्ट्रेलियाई मीडिया, रवींद्र जडेजा पर लगाए बॉल टेम्परिंग के आरोप
Women’s T20 WC 2023 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल
12 फरवरी: भारत बनाम पाकिस्तान, केप टाउन
15 फरवरी: वेस्टइंडीज बनाम भारत, केप टाउन
18 फरवरी: इंग्लैंड बनाम भारत, जेबराह
20 फरवरी: आयरलैंड बनाम भारत, जेबराह
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने चुनी बैटिंग, सूर्यकुमार यादव करेंगे टेस्ट डेब्यू
Women’s T20 WC 2023 के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पाण्डे।
रिजर्व: सभिनेनी मेघना, स्नेह राणा, मेघना सिंह।