नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही टी-20 मैचों की सीरीज (WI vs SA T20I Series) के तीसरे रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को 1 रन से शिकस्त दी। कैरेबियाई धुरंधर खिलाड़ियों निकोलस पूरन, इविन लुईस, जेसन होल्डर, आंद्रे रसेल, किरोन पोलार्ड, शिमरोन हेटमायर, लेंडल सिमंस, फैबियन एलन और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ियों के बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं।
Swimmer श्रीहरी नटराज ने भी किया Tokyo Olympics के लिए क्वालिफाई
वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज हुए धराशाही
WI vs SA T20I Series के इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और साउथ अफ्रीका को 167 रन पर सिमेट दिया। क्विंटन डिकॉक ने 51 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों की मदद से 72 रन की शानदार पारी खेली, जबकि 32 रन रासी वैन डर दुसें ने बनाए। 23 रन एडन मार्क्रम ने भी बनाए। उधर, कैरेबियाई टीम की तरफ से ओबेड मेकॉय ने चार और डीजे ब्रावो ने 3 विकेट लिए।
Euro Cup 2020: इंग्लैंड ने उतारी जर्मनी की खुमारी, 2-0 से हराया
19वें ओवर में पलटा मैच का पासा
WI vs SA T20I Series के इस मैच में 168 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को अच्छी शुरुआत मिली और पहले विकेट के लिए इविन लुईस और लेंडल सिमंस ने 55 रन जोड़े। दूसरे और तीसरे विकेट के लिए छोटी-छोटी पार्टनरशिप हुईं, लेकिन विकेट गिरते चले गए। मैच का पासा 19वें ओवर में पलट गया, जब एनरिक नॉर्खिया ने सिर्फ चार रन देकर निकोलस पूरन का विकेट लिया, जो 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में आखिरी के ओवर में 15 रन चाहिए थे और टीम 13 रन पर ही सिमट गई।
Wimbledon 2021: पहले ही दौर में हारते-हारते बचे फेडरर, क्या कायम रहेगा जलवा?
शम्सी रहे मैन ऑफ ग मैच
WI vs SA T20I Series के इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए आखिरी का ओवर कगिसो रबादा ने फेंका। 6 गेंदों में उनको 14 रन डिफेंड करने थे और 15वें रन पर जीत थी, लेकिन उन्होंने पहली गेंद वाइड फेंकने के बाद भी कुल 13 रन दिए। यहां तक कि अंतिम गेंद पर छक्का भी खाया, लेकिन फिर भी कैरेबियाई टीम की तरफ से मैच बराबरी पर लाने के लिए एक रन कम पड़ गया और इस तरह साउथ अफ्रीका को एक रन से जीत मिली। साउथ अफ्रीका टीम 2-1 से सीरीज में आगे निकल गई। तबरेज शम्सी ने 4 ओवर में 13 रन खर्च करके दो विकेट हासिल किए, जिसके दम पर उनको मैन ऑफ द मैच दिया गया।