नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (WI vs PAK) के बीच 12 अगस्त से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान कर दिया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड द्वारा घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम में फास्ट बॉलर केमर होल्डर की टीम में वापसी हुई है। दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जमैका के सबीना पार्क में गुरुवार से खेला जाएगा।
2028 Olympics में होगी क्रिकेट की एंट्री ! ICC की मुहिम तेज
होल्डर और ब्रुक्स की टीम में वापसी
WI vs PAK के बीच शुरू होने वाली इस टेस्ट सीरीज के लिए केमर होल्डर के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज शमराह ब्रूक्स की भी वेस्टइंडीज टीम में वापसी हुई है। होल्डर और शमराह ने वेस्टइंडीज के लिए अपना अंतिम मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ दिसंबर में खेला था जिसके बाद चोट के चलते यह दोनों क्रिकेटर मैदान से दूर रहे।
सिनसिनाटी ओपन से हटे Novak Djokovic, जानिए वजह
ब्रावो और शेनन टीम से बाहर
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अपने एक बयान में कहा, बाए हाथ के बल्लेबाज डारेन ब्रावो और फास्ट बॉलर शेनन गैब्रिएल को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है। चयनकर्तान रोजर हार्पर के अनुसार, गैब्रिएल को रिकवर होने के लिए पूरा समय दिया गया है, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में बायो-बबल का हिस्सा रहे डारेन ब्रावो को आराम दिया गया है।
AFI : देश में हर साल 7 अगस्त को मनाएंगे Javelin Throw डे
ये रहेगा टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
WI vs PAK की टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 12 से 16 अगस्त के बीच जमैका के सबीना पार्क में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट मैच 20 से 24 अगस्त तक इसी मैदान पर खेला जाएगा। इल सीरीज में कैरेबियन टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली हार का बदला लेना चाहेगी।
वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम
क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, नक्रमाह बोनर, शमराह ब्रूक्स, रहकीम कॉर्नवाल, रोस्टन चेज, जोशुआ डा सिल्वा, जाहमर हैमिल्टन, केमर होल्डर, जेसन होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, कायल मेयर्स, कीरोन पॉवेल, केमार रोच, जेडन सील्स, जोमेल वॉरिकैन।