WI vs Pak: दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान 212/4, बाबर और आलम ने मारी फिफ्टी 

0
712

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और पाकिस्तान (WI vs Pak) के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन बाबर आजम और फवाद आलम के बीच 158 रनों की साझेदारी से वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान ने स्टंप तक 4 विकेट खोकर 212 रन बना लिए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले चार ओवरों में तीन विकेट खो दिए।

वेस्टइंडीज के कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। केमार रोच और जेडन सील्स ने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए पाकिस्तान को शुरुआती झटके दिए। मेहमान टीम का स्कोर 3.5 ओवर के बाद दो रन पर तीन विकेट था।

IPL 2021 के दूसरे चरण से बाहर हुए 22 करोड़ के ये दो खिलाड़ी, PBKS ने इस खिलाड़ी को किया साइन

बाबर और आलम ने पारी का संभाला 

WI vs Pak के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन रोच ने सबसे पहले आबिद अली (1) को स्लिप पर कैच कराकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद उन्होंने अजहर अली (0) को विकेट के पीछे कैच कराकर चलता किया। इसके बाद इमरान बट (1) को सील्स ने विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा को हाथों लपकवाकर आउट कर दिया।  पाकिस्तान की खराब शुरुआत के बाद, कप्तान आजम और आलम ने टीम को संभाला और अर्धशतक जड़ा।

Junior World Wrestling Championship: संजू और भटेरी ने जीते रजत, 5 पदकों पर कब्ज़ा

क्रैंप के कारण आलम रिटायर हर्ट

WI vs Pak के बीच जमैका में खेले जा रहे इस दूसरे टेस्ट के पहले दिन गर्मी ने सभी को परेशान कर दिया। ऐसे में पाकिस्तानी टीम का स्कोर 160 पर पहुंचा, तो क्रैंप के कारण आलम को रिटायर हर्ट होना पड़ा। मैदान छोड़ने से पहले उन्होंने 76 रन बनाए। इसके बाद आजम ने मोहम्मद रिजवान के साथ पारी को आगे बढ़ाया। आजम को 75 रन के स्कोर पर केमार रोच ने जेसन होल्डर के हाथों कैच कराया। रिजवान 22 और फहीम अशरफ 23 रन बनाकर क्रीज पर हैं। खराब रोशनी के कारण दिन का पूरा खेल नहीं हुआ। केवल 74 ओवरों का ही खेल हो सका।

Tennis: इस वजह से Rafael Nadal ने खत्म किया 2021 सत्र

वेस्टइंडीज ने 7 गेंदबाजों का किया इस्तेमाल

WI vs Pak के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। रोच ने 17 ओवर में 49 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा जेडन सील्स ने 11 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। गौरतलब है कि पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने एक विकेट से जीत दर्ज की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here