WI vs PAK : आखिरी गेंद पर चौके से इंडीज ने पाक को चटाई धूल, दूसरा टी20 2 विकेट से जीता

425
WI vs PAK 2nd T20, West Indies beat Pakistan by 2 wickets, Equal Series 1-1, Latest Cricket Update
Advertisement

नई दिल्ली। WI vs PAK : वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को दूसरे टी20 में 2 विकेट से रोमांचक शिकस्त दी। मुकाबला आखिरी गेंद तक चला। शाहीन शाह अफरीदी के ओवर की आखिरी गेंद पर जेसन होल्डर ने चौका मारकर जीत वेस्टइंडीज के खाते में डाल दी। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज भी 1-1 की बराबरी पर ला खड़ी की है। WI vs PAK  सीरीज का आखिरी मुकाबला सोमवार (भारतीय समयानुसार सुबह 5ः30 बजे) को खेला जाएगा।

134 रनों का लक्ष्य भी पड़ा भारी

WI vs PAK मुकाबले में जीत के लिए वेस्टइंडीज को महज 134 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन पाक गेंदबाजों ने उसे इसके लिए तरसा दिया। इंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मोहम्मद नवाज ने दोनों सलामी बल्लेबाज एलिक एथनाज (2) और ज्वेल एंड्रू (12) को पवेलियन भेजा। इसके बाद कप्तान शाई होप भी कुछ खास नहीं कर सके। नवाजन ने होप को भी 21 रनों पर आउट कर दिया। इसके बाद गुडाकेश मोती ने 28 रनों की पारी खेलकर टीम को संभाला।

IND vs ENG : ओवल टेस्ट पर भारत का शिकंजा, इतिहास बदल पाएगी इंग्लैंड!

IND vs WI ODI Series: वेस्टइंडीज ने Team India के खिलाफ की टीम की घोषणा, इस स्टार की हो रही वापसी

 

होल्डर ने संभाली वेस्टइंडीज की पारी

पाक गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से WI vs PAK मैच एक समय वेस्टइंडीज की पकड़ से बाहर जाता दिख रहा था। यहीं पर जेसन होल्डर ने टीम को संभाला। होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ने इंडीज के लिए जिम्मेदारी भरी पारी खेली। शाहीन शाह अफरीदी को आखिरी ओवर में 8 रन डिफेंड करने थे, जो एक मुश्किल काम था। ओवर की दूसरी ही गेंद पर रोमारियो शेफर्ड (15) आउट हो गए। मुकाबला आखिरी गेंद तक पहुंच गया और वेस्टइंडीज को आखिरी गेंद पर 4 रन चाहिए थे। अफरीदी ने आखिरी गेंद वाइड फेंकी। इससे लक्ष्य 3 रनों का रह गया। अगली गेंद पर जेसन होल्डर ने चौका मारकर अपनी टीम को 2 विकेट से जीत दिला दी।

Asia Cup 2025 : वेन्यू की लिस्ट जारी, भारत-पाक मुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में

जेसन होल्डर ने तोड़ा ब्रावो का रिकॉर्ड

इससे पहले होल्डर ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया, उन्होंने पारी में सबसे अधिक 4 विकेट लिए. 4 ओवरों के स्पेल में उन्होंने सिर्फ 19 रन दिए। होल्डर ने सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, हस्सन नवाज और मोहम्मद नवाज को आउट किया। होल्डर अब वेस्टइंडीज के लिए टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने ब्रावो का रिकॉर्ड का तोड़ा, जिनके नाम 78 विकेट हैं।

Share this…