नई दिल्ली। WI vs IRE : वेस्टइंडीज ने डबलिन में खेले गए तीसरे वनडे में आयरलैंड को 197 रनों से रौंद दिया। इसी के साथ तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 से बराबरी पर छूटी। तीसरे और आखिरी WI vs IRE वनडे का परिणाम डीएलएस मैथड से निकला। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर्स में 385 रनों का स्कोर खड़ा किया था। बारिश के कारण आयरलैंड को 46 ओवर्स में 363 रनों का लक्ष्य मिला। लेकिन आयरलैंड की पूरी टीम 29.5 ओवर्स में 165 रनों पर ही सिमट गई।
A big win in the final ODI helped the West Indies level the series 1-1 against Ireland 👊#IREvWI 📝: https://t.co/1o1gGLPIik pic.twitter.com/3shmPbCXNI
— ICC (@ICC) May 25, 2025
इंडीज के ओपनर निपटे, फिर कार्टी का तूफान
पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम के दोनों ओपनर बैरी मैकार्थी और ब्रेंडन किंग सस्ते में निपट गए। ऐसे में लगने लगा था कि आयरलैंड का पहले गेंदबाजी का फैसला सही है। लेकिन इसके बाद केसी कार्टी ने आयरलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। इस WI vs IRE तीसरे वनडे में कार्टी ने महज 142 गेंदों पर 170 रनों की धुंआधार पारी खेली। इस पारी में 15 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। कप्तान शाई होप ने 75 और जस्टिन ग्रीव्स ने ताबड़तोड़ 50 रनों का योगदान दिया। इन पारियों के दम पर इंडीज ने 50 ओवर्स में 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
Mohammed Shami का टेस्ट करियर खत्म !, बयान और आंकड़े दे रहे संकेत
WI vs IRE : सस्ते में निपट गई आयरलैंड की पारी
बारिश के कारण आयरलैंड को 46 ओवरों में 363 रन का लक्ष्य मिला। हालांकि, टीम 29.5 ओवरों में 165 रन पर सिमट गई। केड कार्माइकल ने 61 गेंदों में 48 रन बनाए, जबकि जेडन सील्स ने 3 विकेट लेकर आयरलैंड की बल्लेबाज़ी को तहस-नहस कर दिया।
Veronica Cup 2025 Archery : भारत के प्रथमेश फुगे ने कंपाउंड आर्चरी में जीता स्वर्ण पदक
WI vs IRE वनडे सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त
तीन मैचों की WI vs IRE वनडे सीरीज 1-1 से बराबर रही। पहला मैच आयरलैंड ने 124 रन से जीता था, जबकि दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
प्लेयर ऑफ द मैच: केसी कार्टी (170 रन)
प्लेयर ऑफ द सीरीज: केसी कार्टी (278 रन)
बता दें कि वेस्टइंडीज अब इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगा, जिसकी शुरुआत 29 मई को एजबेस्टन में होगी। वहीं, आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज 12 जून से ब्रेडी में शुरू होगी।