WI vs ENG : वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान, हैरी ब्रुक को कमान

94
WI vs ENG, England team announced for ODI and T20 series, Harry Brook to lead, Latest Update Sports
Advertisement

नई दिल्ली। WI vs ENG : इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरू हो रही व्हाइट बॉल सीरीज के लिए अपनी वनडे और टी-20 टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वॉड में कई अहम फैसले देखने को मिले हैं, जिनमें सबसे बड़ा झटका लियम लिविंगस्टन को टीम में जगह न मिलना रहा।

जोस बटलर टीम में शामिल 

गुजरात टाइटंस से IPL 2025 खेल रहे जोस बटलर इंग्लैंड की घोषित टीम में शामिल हैं। ऐसे में उनका IPL के प्लेऑफ मुकाबलों में खेलना अब असंभव नजर आ रहा है। इंग्लैंड बोर्ड अपने प्रमुख खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के लिए प्राथमिकता दे रहा है।

IPL 2025 : अहमदाबाद को मिल सकती है फाइनल की मेजबानी, प्लेऑफ के वेन्यू पर फैसला बाकी

WI vs ENG : हैरी ब्रूक की कप्तानी में पहली सीरीज

हाल ही में इंग्लैंड की व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी हैरी ब्रूक को सौंपी गई है। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह उनकी पहली सीरीज होगी जिसमें वे स्थायी कप्तान के रूप में टीम की अगुवाई करेंगे। टीम चयन में युवा खिलाड़ियों को तरजीह दी गई है, जो इंग्लैंड के भविष्य की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। IPL में शानदार फॉर्म में चल रहे फिल सॉल्ट को केवल टी-20 सीरीज के लिए चुना गया है। वे 6 जून से शुरू होने वाली टी-20 WI vs ENG सीरीज में टीम का हिस्सा होंगे, जबकि वनडे स्क्वॉड में उन्हें शामिल नहीं किया गया।

IND vs ENG: बिना ‘रोहित-कोहली और अश्विन’ ऐसी होगी टीम इंडिया, एक-दो नहीं बल्कि ढेरों चुनौतियां

WI vs ENG : वेस्टइंडीज का वनडे स्क्वॉड

शाई होप (कप्तान), ज्वेल एंड्रयू, कीसी कार्टी, रोस्टन चेज, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, आमिर जंगू, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।

FIH Pro League : 24 सदस्यीय भारतीय महिला हॉकी टीम का ऐलान, सलीमा टेटे का कमान, नवनीत कौर उप कप्तान

WI vs ENG : इंग्लैंड स्क्वॉड

वनडे: हैरी ब्रूक (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, टॉम हार्टली, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ओवर्टन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, जो रूट और जैमी स्मिथ।

टी-20: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्स, लियम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जैमी ओवर्टन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल रशीद, फिल सॉल्ट और ल्यूक वुड।

IPL 2025: नए शेड्यूल ने बढ़ाई 4 देशों की टेंशन, एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ियों के खेलने पर सस्पेंस

🗓️ WI vs ENG: व्हाइट बॉल सीरीज 2025 का पूरा शेड्यूल

🏏 वनडे सीरीज
मुकाबला तारीख स्थान
पहला वनडे 29 मई एजबैस्टन, बर्मिंघम
दूसरा वनडे 1 जून कार्डिफ
तीसरा वनडे 3 जून केंसिंग्टन ओवल, लंदन

Virat Kohli ने टेस्ट क्रिकेट में बनाए ये बड़े रिकॉर्ड, बराबरी करना बेहद मुश्किल

🏏 टी-20 सीरीज
मुकाबला तारीख स्थान
पहला टी-20 6 जून डरहम
दूसरा टी-20 8 जून ब्रिस्टल
तीसरा टी-20 10 जून साउथैम्प्टन

Share this…