WI vs Eng : बेयरस्टो ने संभाली इंग्लैंड की पारी, पहले दिन का स्कोर 286/6

0
181

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (WI vs Eng) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच एंटिगा में मंगलवार से शुरू हो गया है। जहां पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 286 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो 109 और क्रिस वोक्स 24 रन के स्कोर पर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज के लिए जायडेन सील्स, केमार रोच और जेसन होल्डर 2-2 चटका चुके हैं।

Grandiscacchi Cattolica International Open के  नारायणन बने चैंपियन

इंग्लैंड की खराब शुरुआत 

WI vs Eng के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड के टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन ये फैसला टीम के हक में नहीं गया। इंग्लैंड ने पहले 4 विकेट केवल 48 के स्कोर पर गंवा दिए थे। ओपनर एलेक्स लीस (4) को केमार रोच ने LBW आउट किया, तो जैक क्राउली 8 रन बनाकर जायडेन सील्स की गेंद पर आउट हुए। कप्तान जो रूट (13) भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए और रोच की गेंद पर बोल्ड हुए। डैनियल लॉउरेंस (20) का विकेट जेसन होल्डर के खाते में आया। इंग्लैंड का 5वां विकेट 115 के स्कोर पर गिरा। क्रीज पर जम चुके बेन स्टोक्स 95 गेंदों पर 36 रन बनाकर सील्स की गेंद पर बोल्ड हुए।

Lance Klusener होंगे जिम्बाब्वे के नए बल्लेबाजी कोेच

बेयरस्टो ने संभाला मोर्चा, ठोका शतक

115 रन पर आधी टीम पवेलियन लौटने के बाद इंग्लैंड पर संकट मंडरा रहा था, लेकिन जॉनी बेयरस्टो ने बढ़िया शतकीय पारी खेलकर टीम को वापस मैच में ला खड़ा किया। उन्होंने 216 गेंदों पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए 109 रन बनाए। बेयरस्टो के टेस्ट करियर का ये 8वां और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला शतक है।

IND vs SL: दूसरे टेस्ट मैच में Axar Patel को मौका, कुलदीप टीम से बहार

बेयरस्टो और क्रिस वोक्स से बड़ी पारी की उम्मीद

बेयरस्टो ने छठे विकेट के लिए विकेटकीपर बेन फोक्स (42) के साथ 99 रन जोड़े। फोक्स का विकेट होल्डर ने चटकाया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स के बीच नाबाद 54 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। वोक्स 51 गेंदों पर 24 रन के स्कोर पर नाबाद है। दूसरे दिन इंग्लैंड के इन दोनों खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here