WI vs ENG: इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता तीसरा टी20, अजेय बढ़त के साथ कब्जाई सीरीज

0
68
WI vs ENG 3rd t20, England beat west indies by 3 wickets, taking an unassailable 3-0 lead
Advertisement

सेंट लूसिया। WI vs ENG: जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इंग्लैंड ने तीसरे टी20 में तीन विकेट से जीत दर्ज की। मेजबान वेस्टइंडीज ने डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 146 रन का टारगेट दिया, जिसे चेज करने में इंग्लैंड की सांसें फूल गईं। इंग्लैंड ने सात विकेट गंवाने के बाद महज चार गेंद बाकी रहते विजयी परचम फहराया। लियाम लिविंगस्टोन और सैम करन ने इंग्लैंड की लाज बचाई। इंग्लैंड ने पहला मैच 8 जबकि दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था।

खराब शुरूआत के बाद लिविंगस्टोन और करन ने संभाला मोर्चा

WI vs ENG इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। ओपनर फिल साल्ट (4) का बल्ला नहीं चला। कप्तान बटलर (4) और जैकब बेथेल (4) सस्ते में आउट हुए। हालांकि, विल जैक्स (33 गेंदों में 32, तीन चौके) ने एक छोर संभाले रखा। उन्होंने करन के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप की। करन ने बढ़ते प्रेशर के बीच तेजी से रन जुटाए। उन्होंने 26 गेंदों में 41 रन की पारी खेली, जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल है। करन ने पांचवें विकेट के लिए लिविंगस्टोन के संग मोर्चा संभाला। दोनों ने 39 रन की पार्टनरशिप की और इंग्लैंड को 100 के पार पहुंचाया।

IND vs SA: आज सीरीज फतह करने उतरेगी टीम इंडिया, प्लेइंग XI में ये बदलाव संभव

लक्ष्य का पीछा करने में फूली इंग्लैंड की सांसें

इंग्लैंड को आखिरी पांच ओवर में 38 रन की दरकार थी। करन 16वें और डैन मूसली (8) 17वें ओवर में पवेलियन लौट गए। ऐसे में लिविंगस्टोन ने 18वें ओवर में दो चौके और एक छक्का जडक़र वेस्टइंडीज पर हावी होने की कोशिश की। हालांकि, वह 28 गेंदों में 39 रन (दो चौके, दो सिक्स) बनाने के बाद 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए, जिससे इंग्लैंड खेमा टेंशन में आ गया। यहां से जेमी ओवरटन (नाबाद 4) और रेहान अहमद (नाबाद 5) ने इंग्लैंड की नैया पार लगाई। रेहान ने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर विजयी चौका मारा। WI vs ENG इस मैच में वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने सर्वाधिक चार विकेट चटकाए।

IND vs AUS : टेस्ट सीरीज से पहले भारत को झटका, सरफराज खान चोटिल

पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज का शीर्षक्रम हुआ ध्वस्त

इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस गंवाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 145 रन बटोरे। WI vs ENG इस मैच में वेस्टइंडीज का शीर्षक्रम बुरी ढह गया। मेजबान टीम ने केवल 37 रन जोडक़र पांच विकेट खो दिए। एविन लुईस (3), शाई होप (4), निकोलस पूरन (7), रोस्टन चेज (7) और शिमरोन हेटमायर (2) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। कप्तान रोवमैन पॉवेल (41 गेंदों में 54, तीन चौके, चार सिक्स) ने अर्धशतकीय पारी खेलकर वेस्टइंडीज को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उन्होंने रोमारियो शेफर्ड (28 गेंदों में 30) के साथ छठे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की। अल्जारी जोसेफ ने 19 और अकील ने नाबाद 8 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से साकिब महमूद और जेमी ओवरटन ने तीन-तीन विकेट लिए।