WI vs AUS T-20 series :वेस्टइंडीज ने सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

0
690

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टी-20 सीरीज (WI vs AUS T-20 series) के पांचवें और अंतिम टी-20 मैच में शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया को 16 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम ने टी20 सीरीज 4-1 से जीत ली।

Eng vs Pak T-20 series :पाकिस्तान का यह तेज गेंदबाज पहले मैच से हुआ बाहर, जानिए वजह

एविन लुईस ने खेली शानदार पारी 

WI vs AUS T-20 series के इस मैच में पहले एविन लुईस ने 34 गेंदों में 79 रन बनाए और फिर शेल्डन कॉटरेल और आंद्रे रसेल ने तीन विकेट लेकर कैरेबियाई टीम को जीत दिला दी। वेस्टइंडीज ने एविन लुईस के अर्धशतक की मदद से 199/8 का स्कोर खड़ा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज को शानदार शुरुआत दी थी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से एंड्रयू टाय ने तीन जबकि एडम जांपा और मिशेल मार्श ने दो-दो विकेट चटकाए।

Tokyo Olympic: जापान में युगांडा का एक एथलीट लापता !!

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही खऱाब 

WI vs AUS T-20 series के इस मैच में 200 रनों के टारगेट को अचीव करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ही ओवर में शेल्डन कॉटरेल ने ओपनर जोश फिलिप को चलता कर दिया। इसके बाद कप्तान आरोन फिंच और मिशेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 37 रन की साझेदारी की। पावरप्ले के अंत में, फिलिप और मार्श का विकेट गंवाने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने छह ओवरों में 66 रन बनाए थे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दो विकेट गंवा दिए। दसवें ओवर में फैबियन एलन ने शानदार कैच लपका और फिर निकोलस पूरन ने मोइजेज हेनरिक्स को रन आउट कर दिया।

T20 World Cup 2021 : भारत से भिड़ेगा पाकिस्तान, ग्रुप्स का ऐलान

183 रन पर ही सिमट गई ऑस्ट्रेलिया 

ऑस्ट्रेलिया टीम को आखिरी पांच ओवर में 70 रन चाहिए थे, लेकिन रसेल ने 16वें ओवर में मैथ्यू वेड को क्लीन बोल्ड कर दिया और इसके साथ ही टीम की उम्मीद खत्म हो गई। इसके बाद टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते रही और 183 पर ही सिमट गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here