इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने Kieron Pollard
नई दिल्ली। कैरेबियाई में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला खेला गया। वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज Kieron Pollard ने श्रीलंका के खिलाफ एक ही ओवर में छह छक्के जड़ दिए। Kieron Pollard इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
Swiss Open 2021: सिंधु अगले दौर में पहुंची, साइना-पारुपल्ली बाहर
इस क्लब में शामिल हुए Kieron Pollard
छह गेंदों में छह छक्के जड़कर Kieron Pollard अब गिब्स और युवराज के स्पेशल क्लब में शामिल हो गए है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे पहले छह गेंदों में छह छक्के लगाने का कारनामा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने किया था। मार्च 2007 में वेस्टइंडीज में खेले गए विश्व कप के एक मैच में सलामी बल्लेबाज गिब्स ने नीदरलैंड्स के लेग स्पिनर डैन वैन बंगी को निशाना बनाया था। गिब्स ने 30वें ओवर में ताबड़तोड़ छह छक्के लगाए।
India vs England: इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर बनाए 110 रन
दूसरा बल्लेबाज बने युवराज
भारत के स्टार क्रिकेटर युवराज सिंह ने यह कमाल टी-20 क्रिकेट में किया था। उन्होंने साल 2007 में ही टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंदों में छह छक्के लगाए थे। युवराज ने तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों में छह छक्के ठोके थे।
WTA Qatar Open: सेमीफाइनल में पहुंचीं सानिया और एंडरेजा की जोड़ी
अब Kieron Pollard ने 14 साल बाद किया कमाल
वहीं अब वेस्टइंडीज के मौजूदा कप्तान और ऑलराउंडर Kieron Pollard ने करीब 14 साल बाद इस कारनामे को दोहराया है। पोलार्ड ने एंटिगा में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की पारी के छठे और अकिला धनंजय के तीसरे ओवर में शानदार छह गेंदों पर छह छक्के जड़ दिए
धनंजय के नाम भी दो रिकॉर्ड
इस मैच में श्रीलंका के गेंदबाज अकिला धनंजय ने पहले तो एविन लुईस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को लगातार तीन गेंदों में आउट कर अपनी पहली टी-20 हैट्रिक बनाकर खास उपलब्धि हासिल की। लेकिन अगले ही ओवर में उनके नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया, जब वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने उनकी छह गेंदों पर छह छक्के जड़ दिए।