नई दिल्ली। आइसीसी टी 20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अनुभवी बल्लेबाज क्रिस गेल और आलराउंडर ड्वेन ब्रावो को विंडीज बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। लेकिन छक्के जमाने में माहिर कार्लोस ब्रेथवेट को इसमें जगह नहीं दी गई।विंडीज बोर्ड ने ट्वीट करके टीम का ऐलान किया। टीम कमान कीरोन पोलार्ड संभालेंगे। BCCI की मेजबानी में 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच यूएई और ओमान में ICC T20 World Cup का आयोजन होगा।
T20 World Cup के लिए आयरलैंड टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिला स्थान
टीम में अऩुभवी खिलाड़ियों को दी जगह
ICC T20 World Cup जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही वेस्टइंडीज ने अनुभवी खिलाड़ियों से भरी टीम की घोषणा की है। इस टीम में विश्व के सबसे विस्फोटक ओपनर माने जाने वाले क्रिस गेल को जगह दी गई है।वहीं साल 2013 के बाद पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट में उतरने वाले कीरोन पोलार्ड को भी टीम में लिया गया है।ड्वेन ब्रावो, लेंडल सिमंस जो इससे पहले भी टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। ऐसा माना जा रहा है कि यह टूर्नामेंट इसमें से कई खिलाड़ियों का आखिरी इंटरनेशनल टूर्नामेंट हो सकता है।
FIFA world cup qualifiers में पोलैंड से ड्रा के बावजूद इंग्लैंड की टीम टॉप पर
वेस्टइंडीज की टीम को ग्रुप 1 में दी जगह
वेस्टइंडीज की टीम को ग्रुप 1 में जगह दी गई है। इस ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम को रखा गया है। इसके अलावा दो क्वालिफायर टीम भी इस ग्रुप का हिस्सा होगी। वेस्टइंडीज की टीम 23 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी। वेस्टइंडीज की टीम ने टूर्नामेंट की मौजूदा चैंपियन है। साल 2016 में खेले गए विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में हराकर वेस्टइंडीज दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था।
T20 World Cup में विराट नहीं बल्कि ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग
ICC T20 World Cup के लिए वेस्टइंडीज की टीम
लेंडल सिमंस, इविन लुइस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कीरोन पोलार्ड (कप्तान), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर, ड्वेन ब्रावो, हेडन वाल्स, अकील होसैन, फेबियन एलेन, शेल्डन काटरेल, आंद्रे फ्लेचर और केविन सिंक्लेयर।
रिजर्व खिलाड़ी
डेरेन ब्रावो, शेल्डन काटरेल, जेसन होल्डर और अल्के होसई