लंदन। WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियंसशिप ऑप लीजेंड्स 2025 के आखिरी लीग मैच में इंडिया चैंपियंस की जीत ने दुविधा पैदा कर दी है। वेस्टइंडीज चैंपियंस को हराकर इंडिया चैंपियंस ने टूर्नामेंट की पहली जीत दर्ज की। वह अंक तालिका में आखिरी पायदान पर रहते हुए सेमीफाइनल पहुंची। पहले स्थान पर पाकिस्तान चैंपियंस हैं। 31 जुलाई को पहले सेमीफाइनल में अंक तालिका की पहली टीम पाकिस्तान चैंपियंस और चौथी टीम इंडिया चैंपियंस का सामना होना है। दोनों टीमों का लीग स्टेज में मुकाबला रद्द करना पड़ा था। पहलगाम आतंकी हमले के कारण भारत में इस मुकाबले को लेकर भारी विरोध के बाद शिखर धवन और हरभजन सिंह समेत कई खिलाडिय़ों ने इस मुकाबले का बहिष्कार किया था। ऐसे में अब बड़ा सवाल यह है कि क्या ये खिलाड़ी सेमीफाइनल मुकाबले का बहिष्कार करेंगे?
WCL 2025: चमत्कार से कम नहीं नहीं यह जीत, वेस्ट इंडीज को हरा सेमीफाइनल में इंडिया चैम्पियंस
अगर भारतीय खिलाडिय़ों ने किया बहिष्कार तो क्या होगा?
फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच WCL 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला होगा या नहीं? अगर इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ी मैच खेलने से मना करते हैं तो पाकिस्तान चैंपियंस को फाइनल में ऑटोमेटिक क्वालीफाई कर सकती है। ऐसे में फिक्चर में बदलाव किया जा सकता है। मतलब है कि इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस का सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका चैंपियंस और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से करा दिया जाए। फिक्चर में बदलाव करने से परेशानी बनी रहेगी। फाइनल में ऐसी समस्या पैदा हो सकती है। तब क्या होगा?
KKR : चीफ कोच चंद्रकांत पंडित को हटाया, अब ये खिलाड़ी दावेदारों में सबसे आगे
साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया की बीच होगा दूसरा सेमीफाइनल
इंडिया और पाकिस्तान के बीच WCL 2025 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला 31 जुलाई यानी गुरुवार को एजबेस्टन, बर्मिंघम में भारतीय समय के मुताबिक शाम 5 बजे से खेला जाएगा जबकि दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भी 31 जुलाई यानी गुरुवार को एजबेस्टन, बर्मिंघम में ही भारतीय समय के मुताबिक रात 9 बजे से खेला जाएगा। फिलहाल सभी की नजरें आयोजकों पर टिकी है कि क्या वे इस शेड्यूल में बदलाव करते है या नहीं।