WCL 2025 में भारत-पाक मुकाबला रद्द, अब एशिया कप पर मंडराए संकट के बादल

778
WCL 2025 semifinal between india vs pak cancelled as indian players refused to play, latest sports update
Advertisement

लंदन। WCL 2025: भारत ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया है। अब युवराज सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम के इस ऐलान के बाद पाकिस्तान बिना सेमीफाइनल खेले फाइनल में पहुंच गया। जबकि भारतीय टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। भारत और पाकिस्तान को सेमीफाइनल में गुरुवार को भिडऩा था लेकिन अब ये मुकाबला रद्द हो गया है. जिसकी वजह से पाकिस्तान को वॉकओवर मिल गया। डब्ल्यूसीएल ने सोशल मीडिया पर जारी बयान में कहा कि भारतीय टीम के सेमीफाइनल में नहीं खेलने के फैसले का हम सम्मान करते हैं। ऐसे में इस मुकाबले को रद्द किया जाता है। मुकाबला रद्द होने के बाद पाकिस्तान को फाइनल की टिकट दी जाती है।

भारत ने लीग स्टेज पर भी पाकिस्तान से नहीं खेला मैच

इससे पहले इंडिया चैंपियंस ने WCL 2025 के लीग मैच में पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया था। शिखर धवन, इरफान पठान समेत कई भारतीय खिलाडिय़ों ने साफ कहा था कि वे आतंकियों को पनाह देने वाले पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलेंगे। भारत ने पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल का टिकट हासिल किया था। पाकिस्तान की टीम अपने 5 मैच में से 4 में जीत दर्ज की और वह पॉइंट टेबल में पहले स्थान पर रही। टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के बीच 31 जुलाई को खेला जाएगा। वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का यह दूसरा सीजन है। इंडिया चैंपियंस ने पहले सीजन में खिताब जीता था। इंडिया चैंपियंस ने तब पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर फाइनल जीता था।

डब्ल्यूसीएल के बाद एशिया कप पर भी संकट के बादल

WCL : IND vs PAK मैच रद्द, भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के बाद आयोजकों का फैसला

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और फिर भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के रिश्तों में काफी तनाव आ गया है। इसका असर खेलों पर भी पड़ा। WCL 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया। अब एशिया कप में इस तरह की ही मांग उठने लगी है। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सिंतबर को मैच खेला जाना है। इसके बाद भी इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें कई बार एक-दूसरे से टकरा सकती हैं। लीग मुकाबले के बाद दोनों टीमों की भिड़ंत सुपर-4 में भी हो सकती है। वहीं अगर दोनों टीमें फाइनल में भी पहुंच जाती है तो भारत और पाकिस्तान के बीच एक और महामुकाबला देखने को मिल सकता है।

IND U19 vs AUS U19 दौरे के लिए टीम का ऐलान, आयुष को कमान; वैभव भी शामिल

पाकिस्तान सीधे फाइनल में, बाहर हुआ भारत

इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा है। जिसके चलते लीग स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच को रद्द करने का फैसला भारतीय खिलाडिय़ों के कड़े विरोध के बाद लिया गया था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे खिलाडिय़ों ने साफ कर दिया था कि वे WCL 2025 के इस मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। सेमीफाइनल मैच से पहले भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स से भारत से नाम वापस ले लिया है। ऐसे में पाकिस्तान अब सीधे टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गया है।

ICC Rankings: पाकिस्तान सीधे दो पायदान फिसला, भारत के पास नं. वन बनने का मौका

 

Share this…