लंदन। WCL 2025: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 के 13वें मैच में इंडिया चैंपियंस का सामना इंग्लैंड चैंपियंस के साथ हुआ और इस मुकाबले में युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। इंडिया की चौथे मैच में ये तीसरी हार रही। इस मैच में इंडिया चैंपियंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और इसके बाद इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए रवि बोपारा की शानदार शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 3 विकेट पर 223 रन बनाए। इसके जबाव में इंडिया ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 200 रन बनाए और उसे 23 रन से हार मिली।
England champions won✨ pic.twitter.com/ppcPuYU9O7
— World Championship Of Legends (@WclLeague) July 27, 2025
भारत छठें स्थान पर, सेमीफाइनल की संभावनाएं धूमिल
इस हार के साथ इंडिया के WCL 2025 के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद धूमिल हो गई है। हालांकि अगर इंडिया अगले मैच में बड़े अंतर से वेस्टइंडीज को हरा देती है तो उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बन सकती है। हार के बाद इंडिया का अंकतालिका में और भी बुरा हाल हो गया और इस टीम का रन रेट (-1.852) और नीचे चला गया। इंडिया अब भी अंकतालिका में एक अंक के साथ छठे स्थान पर ही है।
WCL : IND vs PAK मैच रद्द, भारतीय खिलाड़ियों के इनकार के बाद आयोजकों का फैसला
वहीं अंकतालिका में इस सीजन के 13वें मैच के बाद साउथ अफ्रीका 8 अंक के साथ पहले स्थान पर है जबकि पाकिस्तान दूसरे नंबर पर 7 अंक के साथ मौजूद है। ऑस्ट्रेलिया की टीम 5 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं इंग्लैंड की टीम के अब 3 अंक हो गए और ये टीम अंकतालिका में चौथे नंबर पर आ गई।
युवराज ने बनाए 38 रन, यूसुफ ने जड़ा अर्धशतक
इंडिया के ओपनर अंबाती रायुडू डक पर आउट हुए जबकि शिखर धवन 17 रन तो वहीं अंबाती रायुडू 28 रन पर आउट हुए। कप्तान युवराज सिंह ने 38 रन बनाए जबकि स्टुअर्ट बिन्नी ने 35 रन का योगदान दिया। इरफान पठान 10 रन बनाकर चलते बने। यूसुफ पठान ने 23 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और इस मैच में वो 52 रन बनाकर आउट हुए। अजमल शहजाद ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं WCL 2025 के इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से रवि बोपारा ने 55 गेंदों पर नाबाद 110 रन की पारी खेली जबकि इयान बेल ने 39 गेंदों पर 54 रन बनाए। मोईन अली ने 13 गेंदों पर 33 रन ठोक दिए।