नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO ) वसीम खान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वसीम खान ने अपना कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने से चार महीने पहले ही पद छोड़ दिया है। 2019 में वसीम खान ने पीसीबी के सीईओ का पद का कार्यभार संभाला था और तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। पीसीबी ने इसकी पुष्टि की है कि वसीम खान ने अपना पद छोड़ दिया है।
Chicago Tennis Classic: क्लिस्टर्स को हेश सुइ वेई ने दी शिकस्त
कई इस्तीफे आ चुके हैं PCB के पास
PCB के आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘पीसीबी इस बात की पुष्टि करता है कि वसीम खान ने CEO के पद से इस्तीफा दे दिया है।’ हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा को पीसीबी चीफ चुना गया है। रमीज राजा ने जब से पद संभाला है, तब से पीसीबी में कई इस्तीफे आ चुके हैं। इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के हेड कोच मिसबाह उल हक और बॉलिंग कोच वकार यूनिस ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया था।
Manny Pacquiao ने बॉक्सिंग से लिया संन्यास, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की है योजना
PCB में उठा-पटक
हाल के दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उठा-पटक देखने को मिली है। न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर पहुंचने के बाद सिक्योरिटी का हवाला देकर बिना एक भी मैच खेले स्वदेश लौट गई, इसके बाद इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कोविड रिस्ट्रक्शन्स का हवाला देकर पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला लिया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) इसके बाद से काफी नाराज है और साफ कर दिया है कि अब से पीसीबी सिर्फ अपने बारे में सोचेगा।